PMO के निर्देश का हवाला देते हुए एयर इंडिया ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं की जानकारी देने से किया इनकार

0

एअर इंडिया ने एक सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इसके लिए उसने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस संबंध में आरटीआई आवेदन के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।आरटीआई के तरह पीएम मोदी के चार्टर्ड विमानों का ब्योरा, विमान मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेजे गए बिलों की जानकारी तिथिवार मांगी गई थी। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक दरअसल कमांडर (सेवानिवृत्त) लोकेश बत्रा ने दो फरवरी 2018 को दायर आरटीआई आवेदन में एयर इंडिया से जानकारी मांगी थी कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विदेश यात्राओं के लिए चार्टर्ड उड़ानों के लिए नवंबर 2016 के बाद किस किस तारीख को बिल बना और इन बिलों को कब-कब नागर विमानन मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय को भेजा गया।

बत्रा के अनुसार, उन्हें केंद्रीय लोक सूचना आयुक्त से इस बारे में प्रतिक्रिया मिली कि वह मांगी गई सूचना मुहैया नहीं करा सकते हैं। उन्हें इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एयर इंडिया को भेजा गया ई-मेल भी भेजा गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उस मेल में कहा कि, प्रधानमंत्री की उड़ानों के रिकॉर्ड में कुछ ऐसी सूचनाएं होती हैं जिनसे सुरक्षा संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं। इस कारण इनका खुलासा नहीं किया जा सकता है।

अत: एयर इंडिया को सलाह दी जाती है कि प्रधानमंत्री के विमान से संबंधित आरटीआई आवेदन के जवाब में ये जानकारियां नहीं दी जाए।

Previous article1 जुलाई से आधार कार्ड के लिए ‘चेहरे की पहचान’ को लागू करने की तैयारी में UIDAI
Next articleDays after his minister warned Mark Zuckerberg on data leak, Modi reportedly asks MPs to get 3 lakh ‘genuine’ Facebook likes each