viral video: जब PM के भाषण के दौरान लगने लगे मुर्दाबाद के नारे, पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

0

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सपा के गढ कन्नौज में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।पीएम मोदी को भाषण दिए हुए कुछ देर ही हुई थी कि उन्हें बीच भाषण के दौरान मैदान में कुछ अव्यवस्था दिखाई दी। उन्होंने अपने भाषण के बीच से ही कहा कि इस सज्जन को क्या तकलीफ है भई। क्या तकलीफ है इनको। इस वीडियो का अब दूसरा पक्ष सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Photo: ANI

पीएम मोदी के लाइव भाषण के दौरान हुई अव्यवस्था को सही करने के लिए प्रधानमंत्री को अपना भाषण बीच में रोककर ही उस व्यक्ति की तरफ मुखातिब होना पड़ा। बीजेपी के सभी कैमरे पीएम मोदी को कवर रहे थे। इसलिए ये पता नहीं चल पाया कि आखिर वहां हुआ क्या था।

लेकिन बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया है कि जब पीएम मोदी पुछ रहे थे कि इस सज्जन को क्या तकलीफ है तब वहां पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इन नारों को स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। लेकिन जनता का रिपोर्टर इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Previous articleIrom Sharmila’s party PRJA raising money through crowdfunding to fight Manipur polls
Next articleतमिलनाडु विधानसभा के अंदर विधायकों का हंगामा, स्पीकर के सामने तोड़ी गई कुर्सियां