यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सपा के गढ कन्नौज में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।पीएम मोदी को भाषण दिए हुए कुछ देर ही हुई थी कि उन्हें बीच भाषण के दौरान मैदान में कुछ अव्यवस्था दिखाई दी। उन्होंने अपने भाषण के बीच से ही कहा कि इस सज्जन को क्या तकलीफ है भई। क्या तकलीफ है इनको। इस वीडियो का अब दूसरा पक्ष सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पीएम मोदी के लाइव भाषण के दौरान हुई अव्यवस्था को सही करने के लिए प्रधानमंत्री को अपना भाषण बीच में रोककर ही उस व्यक्ति की तरफ मुखातिब होना पड़ा। बीजेपी के सभी कैमरे पीएम मोदी को कवर रहे थे। इसलिए ये पता नहीं चल पाया कि आखिर वहां हुआ क्या था।
लेकिन बाद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया है कि जब पीएम मोदी पुछ रहे थे कि इस सज्जन को क्या तकलीफ है तब वहां पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इन नारों को स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। लेकिन जनता का रिपोर्टर इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।