पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार रात यानी ‘पाकिस्तान डे’ की पूर्व संध्या पर खुलासा किया कि उन्हें पीएम मोदी का संदेश प्राप्त हुआ है। इसके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर शुक्रवार को संदेश भेजकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान एवं वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिये मिलकर काम करें।
फाइल फोटोपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का संदेश मिला, जिसमें लिखा है ‘मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर देश की जनता और बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह वक्त है जब उपमहाद्वीप के लोग आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में एक लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समृद्ध क्षेत्र के लिए एक साथ काम करें।’
Received msg from PM Modi: "I extend my greetings & best wishes to the people of Pakistan on the National Day of Pakistan. It is time that ppl of Sub-continent work together for a democratic, peaceful, progressive & prosperous region, in an atmosphere free of terror and violence"
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 22, 2019
बाद में एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने कहा कि मैं हमारे लोगों के लिए पीएम मोदी के संदेश का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान दिवस मनाते हुए, मेरा मानना है कि यह भारत के साथ एक व्यापक बातचीत शुरू करने और सभी मुद्दों को सुलझाने, ख़ास तौर पर कश्मीर के केंद्रीय मुद्दे को सुलझाने और हमारे सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि पर आधारित एक नया संबंध बनाने का समय है।
I welcome PM Modi's message to our people. As we celebrate Pakistan Day I believe it is time to begin a comprehensive dialogue with India to address & resolve all issues, esp the central issue of Kashmir, & forge a new relationship based on peace & prosperity for all our people.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 22, 2019
वहीं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बात की पुष्टि करने को कहा है कि क्या पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर नरेंद्र मोदी और उनके इमरान खान के बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ है। भारत ने यहां पाकिस्तान उच्चायोग में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा कि मोदी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामना भेजी है, क्या यह सही है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर पूछा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि भारत का पीएमओ स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है वह उनके बीच हुए शुभकामना संदेश के आदान-प्रदान का सही वर्जन है या फिर उनके बीच शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ भी है, विशेषकर तब जब भारत में सरकार ने उनके एक कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो। राष्ट्र यह जानना चाहेगा…।’’
I would hope the @PMOIndia clarifies that what Imran Khan has tweeted is the correct version of greetings exchanged or whether if they have been exchanged at all, especially after the function was boycotted in India by the govt. The nation would want to know… https://t.co/zqDVf2lUuK
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 22, 2019
बता दें कि इमरान खान का बयान ऐसे समय आया है जब भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को सरकार ने सख्त संदेश दिया था। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकाने पर हवाई कार्रवाई की थी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
इमरान खान के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया दे रहें है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, “तुम करो तो न्यारी लीला, कोई और करें तो कैरेक्टर ढीला।” वहीं AAP विधायक अलंका लांबा ने लिखा, “वाह मोदी जी वाह, देश को गुमराह करने का काम अभी भी जारी है आपका, एक और पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस का सरकारी बहिष्कार करवाने का ड्रामा करते हैं और वहीं खुद फोन करके पाकिस्तान के वज़ीर आज़म को बधाई देते हैं.. कुछ तो शर्म करो। अब की बार ना आने पाये दोगले मोदी की सरकार।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
इमरान खान को “बधाई” देते हो,और “बदला” लेने का “नाटक” करते हो, वाह क्या ग़ज़ब “अदाकारी” करते हो.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) March 22, 2019
तुम करो तो न्यारी लीला,
कोई और करें तो कैरेक्टर ढीला| pic.twitter.com/JhyUHJoKIA— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 22, 2019
वाह मोदी जी वाह, देश को गुमराह करने का काम अभी भी जारी है आपका,
एक और #पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस का सरकारी बहिष्कार करवाने का ड्रामा करते हैं और वहीं खुद फोन करके पाकिस्तान के वज़ीर आज़म को बधाई देते हैं..कुछ तो शर्म करो।अब की बार ना आने पाये दोगले मोदी की सरकार?. https://t.co/WPyEwil6q6
— Alka Lamba (@LambaAlka) March 22, 2019
I don't trust Imran Khan. PM @narendramodi can never do this. Sir, please issue a firm denial. Pakistan is trying to show you as incredibly weak leader in the election year. Such mischief is not acceptable 🙂 ???? https://t.co/jQeeq2miwc
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) March 22, 2019
Now what if any opposition leader had sent such a greeting? Both the BJP and Media would have declared him/her as an Anti National/Pakistan sympathizer.
While the GOI officials are stopping Indians from attending the Pak National day event- our PM is sending greetings to Pak PM. https://t.co/fVtkm8F6JW
— Sadhavi Khosla???????? (@sadhavi) March 22, 2019
Why did Narendra Modi send such a warm personal message of congratulations to prime minister Imran Khan on Pakistan's national day? It desecrates the memory of the 44 CRPF martyrs of Pulwama! Not to forget the sacrifice of all our other martyrs.
— Mandeep Singh Bajwa (@MandeepBajwa) March 22, 2019