‘गरीब चैन की नींद सो रहा है, अमीर नींद की गोलियां खा रहा है’, कतार में खड़े लोगों का पीएम मोदी ने फिर बनाया मजाक

0
पीएम मोदी ने सोमवार को गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया, उन्होंने कहा नोटबंदी के मेरे फैसले के बाद भारत का गरीब चैन की नींद सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां खा रहा है।
1000 और 500 के नोट वापस लेने के फैसले के बाद अफरा-तफरी के माहौल में बैंको के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है। भारत का मध्यम वर्ग पूरे दिन बैंकों के बाहर खड़ा दिख रहा हैं।
पीएम मोदी के इस विवादित बयान के बाद विपक्षी दलों ने कड़ी निंदा करते हुए इसे गरीबों का अपमान बताया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये गरीबों का अपमान है, जो बेहद अरूचिकर है, गरीबों पर इस तरह से वार ना किया जाए।
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी पीएम मोदी के इस बयान की कड़ी निंदा की है, और इसे गरीबों का मजाक उड़ाना बताया है।

गाजीपुर में पीएम मोदी ने आज गाजीपुर से मऊ-ताड़ीघाट रेल सह सड़क पुल का शुभारंभ किया तथा गाजीपुर-कोलकता शब्द भेदी एक्सप्रसे को भी हरी झंडी दिखाई।
Previous articleNo toll charges on national highways till November 18, says government
Next article7 Pakistani soldiers killed in LoC firing: Army