केजरीवाल ने लगाया PM मोदी पर बूढ़ी माँ के राजनीतिक दूरूपयोग का आरोप, कहा-माँ को अपने साथ क्यों नहीं रखते?

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा मोदी ने नोटबंदी के दौरान बैंक पहुंच कर प्रतिबंधित 500 रुपये के नोट बदलने वाली तस्वीरें सामने आने के बाद पीएम मोदी पर विपक्षी दल के नेताओं ने जमकर प्रहार किया था।

आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने अपनी मां के हवाले से बताया कि मेरी मां जिंदगी भर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाती थी। उनका दर्द मैंने देखा और महसूस किया है।

PM मोदी की इसी बात पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तो फिर अपनी माँ को अपने साथ क्यों नहीं रखते? मैंने किसी को इतनी बेशर्मी से अपनी 90 साल की बूढ़ी माँ का राजनीतिक दुरुपयोग करते नहीं देखा।

आपको बता दे कि इससे पहले भी बैंक की लाइनों में पीएम मोदी द्वारा अपनी मां को खड़ी किए जाने पर केजरीवाल ने कहा था कि मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा

Previous articleदेखें वीडियो: गुजरात में पुलिस कर रही है किसानों के साथ आतंकवादियों की तरह व्यवहार
Next article‘शब्दकोश बदल गया है, महँगाई बेरोज़गारी की जगह रमज़ान और कब्रस्तान ने ले ली है’