पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके लापता होने के पोस्टर दीवारों पर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है साथ ही लिखा गया है कि लापता वाराणसी सांसद।
साथ ही लिखा गया है कि जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए। साथ ही पोस्टर में नीचे लिखा है– 2017 मार्च माह की 4,5, 6 तारीख को जनता के बीच अपनी पूरी ताकत से उन्हें रोड शो और अन्य माध्यमों से चुनाव जीतने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी में अंतिम बार देखा गया, उसके बाद से अब तक लापता हैं।
इनका पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराने पर काशीवासी मजबूर होंगे। इस पोस्टर में निवेदक लाचार, बेबश और हताश काशी की जनता को बताया गया है। फिलहाल यह पोस्टर किसने लगाया है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।
वहीं, जब वाराणसी पुलिस को इन पोस्टरों के बारे में पता लगा तो देर रात पुलिस की टीम ने इन पोस्टरों को हटाने का काम शुरू किया। साथ ही पुलिस पोस्टर लगाने वालों को तलाश कर रही है। फिलहाल यह पोस्टर किस व्यक्ति या संगठन ने लगाए हैं, इसका जिक्र पोस्टर में नहीं किया गया है।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी नेता के लिए लापता के पोस्टर लगे हों। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था।