VIDEO: अक्षय कुमार से बोले पीएम मोदी- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मैं एक-दूसरे को ‘तू-तारी’ कहकर बोलते है

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को खुलासा किया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी दोस्ती बहुत अच्छी है। अंग्रेजी बोलने वाले व्यक्ति ओबामा के साथ उसकी दोस्ती इतनी अच्छी है कि वो दोनों एक-दूसरे से ‘तू-तारी’ कहकर बोलते है। बता दें कि, उन्होंने यह बात बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा है।

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में खुद से जुड़ी कई निजी बातें शेयर की हैं। राजनीति और देश की बातों से इतर जाकर मोदी ने अपनी जिंदगी और उससे जुड़े कई पहलुओं पर बात की। इस इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से सवाल किया कि, आप 3-4 घंटे ही सोते हैं जबकि शरीर को कम से कम सात घंटे की नींद की जरूरत होती है।

इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सभी यही कहते हैं कि मैं अपनी नींद बढ़ाऊं। राष्ट्रपति ओबामा जब मुझे मिले तो वो भी सबसे पहले इसी को लेकर उलझ गए, बोले मोदी जी क्यों ऐसा करते हैं। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं तो ‘तू-तारी’ करके बुलाते हैं एक दूसरे को। तो बोले तू ऐसा क्यों करता है तुझे आज पता नहीं है, ये तेरा नशा है काम का तुम करते रहोगे लेकिन तुम अपना नुकसान कर रहे हो और वो जब भी मिलते हैं कहते हैं तुम मेरी बात मानते हो कि नहीं मानते हो, नींद बढ़ाई कि नहीं बढ़ाई। अब पता नहीं मेरा बॉडी साइकिल ऐसा हो गया है कि कम समय में मेरी नींद पूरी हो जाती है।”

इसके साथ ही मोदी ने यह भी खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई विपक्षी नेताओं के साथ अभी भी उनकी दोस्ती बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाली मिठाइयों के साथ हर साल आज भी एक-दो कुर्ते भेजती रहती है।

Previous articleAkshay Kumar, Twinkle Khanna called ‘Times Now and Mirror Now of Bollywood’ after Modi’s comments
Next articlePM मोदी ने अक्षय कुमार से कहा- ‘आपकी पत्नी मुझपर गुस्सा निकालती हैं’, ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर दिया जवाब