पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में पीएम मोदी ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए एयर स्ट्राइक पर ऐसा बयान दे दिया कि वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। इतना ही नहीं पीएम मोदी के इस बयान को खुद बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज़ नेशन चैनल से बातचीत में कहा कि “हमारे सामने समस्या थी कि उस समय अचानक बारिश आ गई और मौसम काफी खराब था। एक पल हमारे मन में आया कि इस खराब मौसम में हम क्या करेंगे। एक्सपर्ट्स ने कहा कि क्या दूसरे दिन स्ट्राइक करें? लेकिन मेरे मन में दो बातें आईं- एक सीक्रेसी और दूसरी बात मैंने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे। लेकिन आखिर में हमने जाने का फैसला लिया।”
पीएम मोदी के इन टिप्पणियों को बीजेपी और बीजेपी गुजरात ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद बीजेपी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन, मोदी का यह वीडियो ट्विटर पर जमकर रीट्वीट हो रहा है और लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
"Cloud hai, Baarish hai, Radar se Bach sakte hain. Ultimately maine kahan… Cloud hai jaaiye." ~ Air Chief Narendra Modi. (2019) ???? pic.twitter.com/JUNtBTvRcq
— History of India (@RealHistoryPic) May 11, 2019
जानकारों की माने तो पीएम मोदी ने जो कुछ कहा वह तार्किक रूप से गलत है। रडार की तकनीक बादलो को भेदने की ताकत रखती है और काफी दूरी से दुश्मन के आने का अलर्ट दे देती है। भारतीय वायु सेना के पूर्व अधिकारी खालिद एहसान ने ‘जनता का रिपोर्टर’ से बात करते हुए कहा, बादल की स्थिति वास्तव में लक्ष्य को हासिल करने की हमारी क्षमता के लिए हानिकारक हो सकती है। उन्होंने कहा, अगर हमला जीपीएस रेंज वाले हथियारों की तरह विजुअल रेंज हथियारों से परे होता तो बादल के मौसम या साफ आसमान में हमले का कोई मतलब नहीं होता।
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा, ‘सर आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं, सर विनती है कि चौकीदार हटाइए और एयर चीफ मार्शल एंड प्रधान लगा दीजिए। क्या टॉनिक पीते हैं, आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर डिपार्टमेंट का फॉर्मूला है। लगे रहो मित्रों।’
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने लिखा, मोदी के शब्द काफी शर्मनाक हैं। क्योंकि उन्होंने एयरफोर्स को अज्ञान बताकर उसका अपमान किया है। फैक्ट ये है कि उन्होंने जो भी कहा वो खुद में एंटी नेशनल है। कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं कर सकता है। मोदी जी की तरफ से गैरजिम्मेदाराना बयान, इस तरह का व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री नहीं रह सकता है।
National security is not something to be trifled with. Such an irresponsible statement from Modi is highly damaging. Somebody like this can’t remain India’s PM. https://t.co/wK992b1kuJ
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 11, 2019
वहीं जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘लगता है कि ट्वीट भी बादलों में कहीं गुम हो गया है। किस्मत से इसका स्क्रीनशॉट चारों तरफ घूम रहा है।’
Looks like the tweet got lost in the clouds. Luckily there are screen shots floating around to help pic.twitter.com/zSW7CsdhKL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 11, 2019
बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
On PM Modi's radar & clouds comment, it seems no one clarified for the PM how radars work. If that is the case, then it is a very serious national security issue. No laughing matter!
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) May 11, 2019
Since Modiji has revealed that he overruled the advice of IAF top brass to reschedule the Balakot air strike bcs of cloud cover, questioning Balakot strike is no longer about the IAF but about Modi’s lack of judgment & inability of cabinet ministers & his aides to dissuade him.
— Krishan Partap Singh (@RaisinaSeries) May 11, 2019
https://twitter.com/Ghair_Kanooni/status/1127273068122869761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1127273068122869761&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fpm-modi-faces-social-media-ridicule-for-his-extraordinary-cloud-science-on-balakot-air-strikes-embarrassed-bjp-deletes-tweets%2F246684%2F
watch this classic dramatization by b-grade actors: it contains the classic advice he says he gave the “experts” from the air force.
they were concerned about the weather but. he told fearlessly: the clouds will provide you cover against pakistani रडार! https://t.co/e9Y0TpmtHk
— Rajiv Desai (@rnhd) May 11, 2019
https://twitter.com/i_theindian/status/1127283688612306944?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1127283688612306944&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fpm-modi-faces-social-media-ridicule-for-his-extraordinary-cloud-science-on-balakot-air-strikes-embarrassed-bjp-deletes-tweets%2F246684%2F
So now we know why our airstrikes failed – experts wanted to change the date but modi forced them to go ahead with his idiotic logic that clouds will help planes escape radars…
Uffff ????????♂️????????♂️????????♂️????????♂️????????♂️????????♂️#BJP_भगाओ_देश_बचाओ pic.twitter.com/wfIrUrPKlA
— RM ❁ (@iMalaviyaRohit) May 11, 2019
Modi reminds me of a marvellous guy who once said cloud computing is about real clouds and data gets lost & distorted in the storm and when cloud burst into rains.
Modi is extraordinary defence expert like that genius. https://t.co/c11Mhn8rif
— Rohin Makkar (@rohino) May 11, 2019