यूपी में शानदार जीत के बाद, BJP सांसदों के साथ नाश्ता पर PM मोदी करेंगे चर्चा

0

यूपी में मिली ऐतिहासिक जीत और मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद से पीएम मोदी ने सभी बीजेपी सांसदों को गुरुवार सुबह नाश्ते पर बुलाया है। यूपी में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की तरफ से एक यह एक तरह से यूपी के उन सभी सांसदों का सम्मान होगा, जिन्होंने बीजेपी की जीत के लिए अपना जी-जान लगा दिया था। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दर्ज की गई उत्तर प्रदेश चुनावों में प्रचंड जीत दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बीजेपी ने करीब 70 प्रतिशत सीटों पर अपना कब्जा किया है, बीजेपी गठबंधन 403 सीटों में से कुल 325 पर काबिज है। बीजेपी की यह जीत इसलिये भी खास हो जाती है, क्योंकि उसके कई विधायक काफी बड़े अंतर से जीते हैं।

पीएम मोदी के कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, मेनका गांधी और उमा भारती तथा राज्यमंत्री नरेंद्र नाथ पाण्डेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालयान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया। सांसदों की इस मेहनत से खुश पीएम मोदी ने उन्हें अब अपने साथ नाश्ते पर आमंत्रित किया है।

Previous articleDefeating ISIS is US’ No 1 goal in Middle East:Tillerson
Next articleModi says India stands with UK following London terror attack