ईरान का व्यावसायिक विमान दक्षिणी ईरान के कोहरा से घिरे पहाड़ी इलाके में रविवार (18 फरवरी) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार सभी 66 लोग मारे गए। सरकारी मीडिया ने बताया कि आसमान एयरलाइंस का एटीआर-72 दो इंजन वाला विमान अपने गंतव्य यासुग शहर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्थान तेहरान से 780 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विमान का इस्तेमाल संक्षिप्त क्षेत्रीय उडानों के लिए किया जाता है। आसमान एयालाइन्स के प्रवक्ता मोहम्मद तगी तबातबाइ ने सरकार टेलीविजन को बताया कि विमान में सवार सभी लोग मारे गए। विमान में एक बच्चे सहित 60 लोग तथा चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
टेलीविजन ने अपनी रिपेार्ट में कहा कि कोहरे के कारण बचाव हेलीकॉप्टर घटनास्थल जागरोस पहाड़ी तक नहीं पहुंच नहीं सके। ताबाताबी ने बताया कि विमान माउंट देना से टकरा गया जो कम से कम 440 मीटर ऊंचा है। ईरानी रेड क्रीसेंट ने बताया कि उसने क्षेत्र में कर्मियों को तैनात कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।