जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में स्कूल बस पर पथराव, एक छात्र घायल

0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार(2 मई) को एक निजी स्कूल बस पर पथराव किया गया। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया, जिसके सर पर चोट लग गई।

image- jagran

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शोपियां जिले के जावूरा में रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव कर दिया था। हमले में दूसरी कक्षा के एक छात्र के सिर में चोट लग गई। उन्होंने बताया कि घायल छात्र को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से कैसे इन पत्थरबाजों के एजेंडे को बढ़ाने में मदद मिलती है ? इन हमलों की एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है।’

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इस घटना की कड़ी निंद कर रहें है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘जम्मू कश्मीर के शोपियां में पत्थरबाजों ने छोटे स्कूली बच्चों पर भी पत्थर बरसाये हैं। लेकिन इस पर छद्म सेक्यूलर कुछ नहीं बोलेंगे । पत्थरबाजों को जीप में बाँध कर कुछ कड़ाई करने का प्रयास सेना करती है तो ये छद्म सेक्यूलर निर्लज्जता की हद तक जाकर बचाव करेंगे।’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक स्कूल बस पर हमला करना ग़लत है। छोटे बच्चों को लक्षित करना अस्वीकार्य है। इस मानसिकता को हराने एंव इस आत्म-आकस्मिक मानसिकता का सामना करने के लिए हम सबको मिलकर प्रमुख भूमिका निभानी होगी।’

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleमध्य प्रदेश: सीने पर SC-ST लिखने के बाद अब एक ही कमरे में किया गया युवक-युवतियों का मेडिकल चेकअप, वीडियो वायरल
Next article…तो क्या कर्नाटक चुनाव की वजह से नहीं बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?, यूजर्स बोले- मतलब, 15 मई से फिर दाम बढ़ने शुरू हो जाएंगे?