CM वसुंधरा राजे के पोस्टर के बगल में पेशाब करते राजस्थान के मंत्री का फोटो वायरल

0

सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता शंभू सिंह खातेसर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर वायरल होने की वजह से मंत्री जी को काफी शर्मींदगी का सामना करना पड़ रहा है। वायरल तस्वीर में राजस्थान सरकार में मंत्री शंभू सिंह खातेसर एक दीवार के पास पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बीजेपी मंत्री जहां पेशाब कर रहे हैं, उसी दीवार पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पोस्टर भी लगा है। बताया जा रहा है कि उस वक्त बीजेपी की रैली भी बगल में ही चल रही थी। इस फोटो के वायरल होने के बाद खासा विवाद पैदा हो गया है।

तस्वीर वायरल होने के बाद मंत्री शंभू सिंह खातेसर ने सफाई देते हुए कहा कि खुले में पेशाब करना पुरानी परंपरा रही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री राजे के पोस्टर के बगल में पेशाब करने की घटना से साफ इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह वाक्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का है। रैली बीते शनिवार को अजमेर में थी। उस वक्त मंच पर प्रधानमंत्री समेत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केबिनेट के सभी मंत्री मौजूद थे।

मंत्री खातेसर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पेशाब करने की उनकी यह तस्वीर कैंपेन पोस्टर के पास की नहीं है। खातेसर ने स्वच्छ भारत मिशन का बचाव करते हुए कहा कि खुले में शौच करना और पेशाब करना दो अलग-अलग चीजें हैं। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से बीमारियां उत्पन्न होती हैं, जबकि खुले में पेशाब करना कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है, जब तक इसे एकांत मे किया जाए।

उन्होंने कहा, “जिस इलाके में मैंने पेशाब किया था वह पूरी तरह से एक एकांत जगह थी, अगर कोई व्यक्ति ऐसी जगह पर पेशाब करता है, तो किसी भी तरह की गंदगी और बीमारी नहीं फैल सकती है।” आपको बता दें कि शंभू सिंह खातेसर की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन पर भी लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शंभू सिंह खेतासर की जमकर किरकिरी हो रही है।

Previous articleActor Rajat Kapoor issues apology after being accused of sexual misconduct
Next articleSexual harassment allegation: Full blown war between Kangana Ranaut and Sonam Kapoor