PGIMER AAO CBT Marks 2019 Released: PGIMER ने जारी किए मार्क्स; pgimer.edu.in पर जाकर करें चेक

0

PGIMER AAO CBT Marks 2019 Released: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी पोस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट मार्क्स जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा 5 मई 2019 को आयोजित की गई थी।

PGIMER AAO CBT Marks 2019
फाइल फोटो

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) ने 5 मई 2019 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (लिखित परीक्षा) आयोजित की थी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम:

  • सबसे पहले PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाएं।
  • उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- ” Information for Candidates ” section, click on the link ” COMPUTER BASED TEST marks for the Assistant Administrative Officer for PGIMER, Chandigarh vides Advt. No. PGI/RC/094/2018/6379 dated 11.12.2018″
  • उसके बाद नए पेज पर अब ” Click here for CPT marks” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई जाएगी।
  • परिणाम देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleBengal assembly polls take dangerous twist after ‘attack’ on Mamata Banerjee; Election Commission seeks report
Next articleCongress leader PC Chacko, who made desperate efforts to join hands with AAP ahead of Lok Sabha polls, leaves party