जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार रात एक भाजपा कार्यकर्ता का निजी सुरक्षा गार्ड और उनका सहयोगी दो हथियारों के साथ लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानिय पुलिस ने उनकी तलाशी के लिए सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है।
File Photoसमाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 12 और 13 दिसंबर की रात को भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल राशिद जरगर के साथ सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) साकिब अहमद तांत्री दो हथियारों के साथ भाग गया। साकिब का सहयोगी आरिफ अहमद भी लापता है। पुलिस ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है।
The personal security guard of a #BJP activist went missing along with 2 weapons during Sunday night in #JammuandKashmir's #Kupwara district.
Police said during the intervening night of Dec 12 & 13, Saqib Ahmad Tantry, SPO deployed as the security guard with Abdul Rashid Zargar. pic.twitter.com/jA7cr5kYLZ
— IANS Tweets (@ians_india) December 13, 2021
पुलिस ने कहा कि साकिब अहमद तांत्री अपने घर आए और फिर चले गए। उनके परिवार ने हमें बताया कि वे भी उनकी तलाश कर रहे हैं। दोनों की तलाशी का काम जारी है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]