मोहब्बत ऐसी की 6 दिन तक पत्नी के शव साथ सोता रहा यह शख्स, नहीं होने दिया अंतिम संस्कार!

0

शव के साथ छह दिन तक सोने को लेकर उनका कहना है कि ‘वो मौत को लेकर लोगों के रवैये को चुनौती देने के लिए ही एक कमरे में पत्नी के शव के साथ इतने दिन तक रहे। ‘रसेल डेविसन’ का कहना है कि इस दौरान उन्‍हें उसके बगल में बहुत सुकून मिला। उनके अपने रिश्‍तेदार भी जब कमरे में आते तो पहले तो शव को देखकर भावुक होते लेकिन कुछ पलों बाद उन्‍हें भी अहसास होता था कि यह पल भी बेहद खूबसूरत होता है’।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रसेल डेविसन का कहना है कि “मौत उनके समाज में एक प्रतिबंधित विषय हो गया है। जबकि यह अटल सत्‍य है जिसे सबको एक न एक दिन रूबरू होना लेकिन उसके बारे में कोई भी बात नहीं करना चाहता है। इसीलिए उन्‍होंने इस अहसास को करीब से देखने का निश्‍चय किया था और पत्‍नी के शव को किसी फ्यूनरल डायरेक्टर को सौंपने से इंकार कर दिया था”।

लोग इस मौके पर रोते और बिलखते हैं, लेकिन उन्‍हें बेहद सुकून मिला। शायद यही वजह थी कि वह वह पत्‍नी के शव को डॉक्‍टरों के हाथ में नहीं सौंपना चाहते थे। यह भी नहीं चाहते थे कि वेंडी रसेल का शव शवदाह गृह ले जाया जाए। वह चाहते थे कि वह उसकी इस पल भी अच्‍छे से देखभाल कर सकें। लेकिन उन्हे अपनी पत्नी से दूर होने का बेहद दुख है।

1
2
Previous articleहिजबुल मुजाहिदीन में फूट, हुर्रियत नेताओं के खिलाफ अपने कमांडर मूसा के बयान से संगठन ने झाड़ा पल्ला
Next articleरोहतक में महिला से निर्भया जैसी दरिंदगी, गैंगरेप और हत्या के बाद चेहरे को कुचला, सोनिया गांधी ने की निंदा