कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद का सामना करने और सांसदों के सवालों का जवाब देने की चुनौती देते हुए कहा कि जनता उनकी ‘एकतरफा कही गई बातों’ से थक गई है।
इससे पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि विपक्षी दल उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दे रहे, जिसकी वजह से उन्हें ‘जनसभा’ में बोलना पड़ रहा है।
राहुल ने जवाब में ट्वीट किया, ‘मोदीजी जनता आपकी एकतरफा बातों से तंग आ गई है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ईमानदारी से संसद का सामना करें और हमारे प्रश्नों का उत्तर दें।’ पीएम मोदी ने गुजरात के दीसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में अवरोध के लिए विपक्ष पर निशाना साधा था और कहा कि राष्ट्रपति भी विपक्ष के आचरण से खुश नहीं हैं।
Modiji people are tired of monologues. I urge you to honestly face the Parliament & answer our questions
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 10, 2016
पीएम मोदी ने कहा, ‘आपको पता होगा कि विपक्ष संसद में कामकाज नहीं होने दे रहा. मुझे हैरानी होती है कि नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष को सरकार की तरफ से यह आश्वासन दिए जाने के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी है कि प्रधानमंत्री बोलने को तैयार हैं। विपक्ष के आचरण से राष्ट्रपति भी अप्रसन्न हैं.’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर विपक्ष चाहे तो सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।