सोनी टीवी पर एक साथ कॉमेडी शो में नजर आने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कपिल शर्मा पर फ्लाइट में सुनील ग्रोवर को अपमानित करने और उनपर हाथ उठाने का आरोप है। इस खबर के सामने आने के बाद कपिल शर्मा ने सोशल साइट्स पर सफाई दी और सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी।
फोटो: BollywoodPapa
पहले कपिल शर्मा ने ट्वीट किया था, “पाजी, माफ करना अगर मैंने तुम्हें अनजाने में दुख पहुंचाया। तुम बहुत अच्छी तरह जानते हो कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं। मैं भी दुखी हूं। आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान।”
Paji @WhoSunilGrover sry if I hurt u unintentionally.u knw vry well how much I luv u. M also upset .love n regards always:)
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 20, 2017
वहीं लगता है सुनील ग्रोवर उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं। कपिल शर्मा की माफी का जवाब देते हुए सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया है, जिसके जरिये उन्होंने कपिल शर्मा को करारा जवाब दिया है। सुनील ने कपिल को सलाह दी है कि वो जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू करें।
From a friend, with love @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
सुनील ने लिखा है, ‘भाई जी आपने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है। आपके साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा। लेकिन आपके लिए एक सलाह है कि जानवरों के अलावा अब से इंसानों की भी इज्जत करना शुरू कर दीजिए। सभी लोग आपके जितना कामयाब तो नहीं हैं और ना ही आपके जितना टेलेंटेड हैं। अगर आपके जितना सभी टेलेंटेड होते तो फिर आपकी इज्जत कौन करता?’
हालांकि, दोनों के बीच जारी विवाद में गुत्थी और डॉ मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर भारी संख्या में लोग ग्रोवर के समर्थन में उतर आए हैं। कई लोग तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कपिल के सर पर स्टारडम का बुखार चढ़ गया है, लेकिन कपिल यह ना भूले कि सुनील ग्रोवर ही उनके शो की जान हैं।
पढ़ें, कैसे सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर को मिल रही सहानुभूति:-
और कपिल तू सुन, कमियाबी तेरे सर चढ़ गयी है, गमंड तो रावण का भी टूट गया, तो तू किया चीज़ है बे 4/n
— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) March 21, 2017
कपिल की घटिया कॉमडी और इसकी singing सुन कर तो TV तोड़ने का मन होता है। सुनील ग्रोवर you rock??
— Sood_G (@SoodG007) March 21, 2017
.@WhoSunilGrover नशा शराब का हो या दौलत का, खत्म होने पर उतरने लगती है. @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/QIGm4UrP2S
— Dr. Gulati. (@DrMGulatii) March 21, 2017
ek picture hit ho gai dusri aa rahi abhi to or apne ap ko India ka sbse bada star samjne laga
— Sandeep Singh (@Sd_sandeepsingh) March 21, 2017
कुछ लोगों को उनका #अहंकार मारता है….#कपिल शर्मा हम तुम्हें खत्म होते देखना नहीं चाहेंगे@TheKapilSShow @WhoSunilGrover @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/YgiWIFpd36
— abhishek jain (@AbhiAvyakt) March 21, 2017