बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने हिरासत में लिया है।बता दें कि, पायल ने कुछ समय पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विवादित वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने यह कार्रवाई की। इसकी जानकारी खुद पायल रोहतगी की टीम ने ट्वीट करके दी है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मॉडल और अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पायल रोहतगी पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी करने का आरोप है। एसपी ममता गुप्ता का कहना है कि, “पायल रोहतगी को हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।”
Rajasthan: Model & actress Payal Rohatgi detained by Bundi police, allegedly for her comment on former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru. SP Mamta Gupta says, "Payal Rohatgi has been detained. Case registered." pic.twitter.com/KkKxXDwpgA
— ANI (@ANI) December 15, 2019
वहीं, पायल रोहतगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है, जिसे मैंने गूगल से जानकारी लेकर बनाया था। अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है।” अपने इस ट्वीट में पायल रोहतगी ने राजस्थान पुलिस, पीएमओ और होम मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को टैग किया है।
I am arrested by @PoliceRajasthan for making a video on #MotilalNehru which I made from taking information from @google ? Freedom of Speech is a joke ? @PMOIndia @HMOIndia
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) December 15, 2019
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में लिया। कुछ समय पहले ही पायल पर युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। इस शिकायत में एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।
बता दें कि, इससे पहले भी पायल हिंदू-मुस्लिम को लेकर विवादित बयान दे चुकी हैं और कई ट्वीट भी कर चुकी हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम भी ‘पायल रोहतगी एंड टीम- भगवान राम भक्त्स’ कर रखा है।