बिहार के औरंगाबाद में पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात पटरी से उतर गई। इस खबर के आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद भारतीय रेल के अधिकारियों ने तत्काल इसे लेकर जानकारी दी कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जिसे ट्रेन हादसा बताया जा रहा है वह रेलवे की मॉक ड्रिल थी।
रेलवे के अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि यह सिर्फ मॉक ड्रिल थी। कोई हादसा नहीं हुआ है।
UPDATE: No derailment (Bihar) has taken place, it was a mock drill says Anil Saxena of the Indian Railways.
— ANI (@ANI) January 3, 2017
अभी हाल ही में कानपुर में ट्रेन के पटरी के उतरने पर एक भीषण हादसा हो गया था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।