VIDEO: पठानकोट हमले में शहीद के भाई और भाभी को सड़क पर बुरी तरह से गिरा-गिराकर पीटा

0

बीती 13 मई को हरदीप और उनकी पत्नी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने जा रहे थे तब रास्ते में वे एक मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज कराने के लिए रूके। वहां गुरनाम के परिवार के सदस्य आ गए और वे हरदीप और कुलविंदर को पीटने लगे।

पुलिस ने कहा कि गुरनाम समेत 11 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि ट्रैवल एजेंट का परिवार फरार है।

हवलदार कुलवंत सिंह उन सात सुरक्षा कर्मियों में शामिल हैं जो पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले में शहीद हुए थे। पिछले साल एक-दो जनवरी की दरमियानी रात को चार आतंकवादी सीमा पार करके इस ओर आ गए थे और उन्होंने हमला किया था।

1
2
Previous articleजब कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखा ‘सुनीता जी का फोन उन्हें वापस दे दो’, तो क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
Next articleImmediately suspend Jadhav’s death sentence: India at ICJ