संविधान बदलने वाले विवादित बयान के बाद अब BJP नेता पंकजा मुंडे बोलीं- राहुल गांधी को बम बांधकर दूसरे देश भेज देना चाहिए

2

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। एक रैली को संबोधित करते हुए पंकजा ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक की मगर कुछ लोग इसके सबूत मांगते हैं। मैं कहती हूं कि इन्हें समझाने के लिए राहुल गांधी के शरीर पर एक बम बांधकर उन्हें किसी दूसरे देश में भेज दिया जाना चाहिए।

पंकजा मुंडे
File Photo: पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा, ‘हमारे सैनिकों पर कायराना हमले के बाद हमने सर्जिकल स्‍ट्राइक किया। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उसके सबूत क्‍या हैं? मैं कहती हूं हमें राहुल गांधी के साथ एक बम बांधकर उन्‍हें दूसरे देश भेज देना चाहिए था। तब जाकर इन लोगों को समझ आता।’ समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पंकजा मुंडे का यह बयान 21 अप्रैल का है।

बता दें कि, अभी हाल ही में पंकजा मुंडे का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बीजेपी नेता के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक मीडिया संस्थान न्यूज्ड नाम के वेरीफाई ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है, “अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो हम संविधान बदलेंगे: पंकजा मुंडे”

बता दें कि, पंकजा मुंडे महाराष्ट्र की परली से विधानसभा सदस्य हैं। वह मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार में ग्रामीण विकास, महिला और बाल कल्याण मंत्री हैं। पंकजा मुंडे राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद तीन जून, 2014 को मुंडे का निधन एक कार दुर्घटना में हो गया था।

गौरतलब है कि, उरी हमले के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के जवाब में की गई एयर स्ट्राइक की विश्वसनीयता पर विपक्षी खेमे ने हमेशा से संदेह जताया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में दोनों पक्षों के लिए यह एक बड़ा मुद्दा भी है।

Previous articleलोकसभा चुनाव: गोवा में मॉक पोलिंग के दौरान 9 में से BJP को मिल गए 17 वोट, शर्मिंदा चुनाव आयोग को बदलना पड़ा EVM का पूरा सेट
Next articleWATCH: Rattled Arnab Goswami vents out frustration on Janta Ka Reporter, Rifat Jawaid after Vistara deletes tweet with General GD Bakshi’s photo