हिंसा के बाद अब पटरी पर लौटने लगा हरियाणा, रेल और बस सेवाएं बहाल, डेरा छोड़ रहे हैं राम रहीम के समर्थक

0

हरियाणा हिंसा के बाद अब पटरी पर लौटने लगा है। हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा कि अंबाला से होकर गुजरने वाली दिल्ली-कटरा रेल सेवाओं को बहाल कर दिया गया है और राज्य में कुछ स्थानों में बस सेवाएं शुरु करने की मंजूरी दी गई है।

(Reuters Photo)

उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने पर पंचकूला में भड़की हिंसा के 24 घंटे बाद हरियाणा में शांति कायम हो रही है। उन्होंने बताया कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा केंद्र से करीब 3,000 से 4,000 लोग धीरे-धीरे वहां से जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई।

हरियाणा के डीपीजी ने कहा कि पुलिस ने 28 अगस्त के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा और अन्य इंतजाम कर लिए हैं। बता दें कि विशेष सीबीआई अदालत डेरा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार के मामले में 28 अगस्त को सजा सुनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन रोहतक की सुनारिया जेल के समीप किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

संधू ने कहा कि हिंसा और आगजनी के संबंध में पंचकूला में छह मामले, सिरसा में चार, कैथल में 13, भिवानी में तीन, करनाल में चार, फतेहाबाद में एक, अंबाला में दो और पानीपत में एक समेत कुल 34 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि 552 लोगों को गिरफ्तार किया गया और आगे जांच चल रही है। अगर जांच के दौरान और लोग दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleMukul Rohatgi confirms Ravi Shankar Prasad wasn’t being truthful on right to privacy
Next articlePolice complaint against Rishi Kapoor for Twitter post