पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का 66 साल की उम्र में निधन, कपिल शर्मा समेत कई हस्तियों ने जताया शोक

0

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का शनिवार को जर्मनी में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई हस्तियों ने शरीफ के निधन पर शोक जताया है।

उमर शरीफ

शरीफ जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां से उन्हें एक एयर एंबुलेंस के जरिए हृदय संबंधी ऑपरेशन के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा था। मशहूर हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्माता और टेलीविजन हस्ती उमर शरीफ पिछले करीब एक साल से गंभीर रूप से बीमार थे।

इस महीने की शुरुआत में शरीफ के परिवार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय से उपचार के वास्ते अमेरिका जाने के लिए मदद मांगी थी। शरीफ कराची में जिस निजी अस्पताल में भर्ती थे वहां से उन्हें एयर एंबुलेंस में भेजने में एक या दो दिन का विलंब हुआ क्योंकि वहां के चिकित्सक उन्हें इतनी लंबी यात्रा की अनुमति देने को लेकर असमंजस में थे।

शरीफ ने तीन शादियां की थीं और अंतिम समय में एयर एंबुलेंस में उनकी तीसरी पत्नी जरीन उनके साथ थीं। शरीफ 1980 और 1990 के दशक में ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी मशहूर हुए। उन्होंने पुरस्कार समारोह, लाइव शो में भाग लेने के लिए कई बार भारत की यात्रा की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई हस्तियों ने शरीफ के निधन पर शोक जताया। बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भीने उमर शरीफ के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।

कपिल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “अलविदा लेजेंड, आपकी आत्मा को शांति मिले #UmerShareef।” इसके अलावा रणदीप हुड्डा ने लिखा, ‘उस महान हंसी के लिए धन्यवाद. आपकी आत्मा को शांति मिले।’

उमर शरीफ ने 1980 और 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान में एक हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और मंच कलाकार के रूप में अद्वितीय लोकप्रियता हासिल की। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleBigg Boss Season 15 LIVE: Meet Jay Bhanushali, Asim Riaz’s brother Umar Riaz, Karan Kundra, Afsana Khan, Simba Nagpal, Akasa and other contestants
Next articleअसम: 38 साल पहले दारांग जिले में 8 लोगों की मौत पर टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक शर्मन अली अहमद गिरफ्तार