न्यूज़ चैनल पर जूस बेचते नजर आए पाकिस्तानी एंकर, देखें वीडियो

0

पाकिस्तानी न्यूज चैनल के शो का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में न्यूज़ चैनल पर दो पाकिस्तानी एंकर जूस बेचते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं।

पाकिस्तानी

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, अपने न्यूज़ चैनल पर दो पाकिस्तानी एंकर नेस्ले जूस का प्रचार कर रहे हैं और लोगों ने इसे खरीदने की अपील कर रहे हैं। महिला एंकर कहती है कि, “नेस्ले (Nestle juice) ने 2020 में पाकिस्तान के लोगों के लिए सबसे बड़ी पेशकश की है।”

जिसके बाद पुरुष एंकर कहता है, “ना कोई लक्की ड्रा, ना इंतजार नेस्ले जूस 200 ML के हर पैक पर 300GB और सुपर डेटा। स्केच करे और जीते, सबके लिए बड़ी जीत। हर रोज ज्यादा से ज्यादा पैक खरीदते रहे और स्केच करते रहें और इनाम जीतते रहे हैं। यह आपके नजदीकी दुकान पर उपलब्ध है।”

पाकिस्तानी न्यूज़ एंकरों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान न्यूज़ चैनल से इस तरह का वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी एंकरों के कई कॉमेडी वाले वीडियो वायरल होते रहे हैं।

Previous articleमार्क जुकरबर्ग का विरोध करने वाले कर्मचारी को फेसबुक ने नौकरी से निकाला, डोनाल्ड ट्रंप की पोस्ट पर एक्शन नहीं लेने से था गुस्सा
Next articleICSE Class 10th Exams: Indian School Certificate Examination makes huge announcement, to hold ICSE Class 10th Exams in Maharashtra in July @ cisce.org