उड़ी में हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया

0

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद पाकिस्तानी जवानों ने आज उसी सेक्टर में संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से भारतीय सेना के मोचरें को निशाना बनाया।

सेना ने कहा कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ।

भाषा की खबर के अनुसार, सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी जवानों ने आज दोपहर में अकारण ही उरी सेक्टर में भारतीय मोचरें पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।’’ उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के उस पार से दोपहर में एक बजकर 10 मिनट से एक बजकर 30 मिनट तक गोलीबारी की गयी।

उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

संघषर्विराम का यह उल्लंघन उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले के दो दिन बाद किया गया है। उरी आतंकी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। हमले में शामिल सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

उरी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।

Previous articleDDCA “unhappy” at not being given Test in long home season
Next articleईशांत शर्मा को हुआ चिकनगुनिया, पहले टेस्ट से बाहर