पाकिस्तान के पेशावर में 18 सितम्बर सुबह वायु सेना (पीएएफ) के अड्डे पर आतंकवादी हमला हुआ। हमले के बाद में सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में छह आतंकवादियों मारे गए इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर-जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए, जिनमें से एक की पहचान क्विक रियक्शन फोर्स (क्यूआरएफ) के मेजर हसीब के रूप में हुई है।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार, बाजवा ने बताया कि हमले को सात से 10 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। हमले के बाद क्यूआरएफ का एक दल मौके पर पहुंच चुका है। दोनों ओर से गोलीबारी अब भी जारी है। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतकंवादियों ने वायु सेना अड्डे के गार्ड कक्ष पर धावा बोल दिया। क्यूआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और हमलावरों को घेर लिया।
बाजवा ने कहा कि वायु सेना अड्डे के भीतर छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।