पाकिस्तान को हॉकी विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मंसूर अहमद का निधन हो गया है। हॉकी गोलकीपर मंसूर अहमद का लंबे समय तक दिल की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार (12 मई) को पाकिस्तान के एक अस्पताल में निधन हो गया। ओलिंपिक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले 49 साल के अहमद पिछले काफी समय से दिल में लगे पेसमेकर और स्टेंट से परेशान थे। उन्होंने हृदय प्रत्यारोपण के लिए भारत से भी संपर्क किया था।
दिग्गज खिलाड़ी मंसूर पिछले लंबे समय से दिल की बीमारी से जुझ रहे थे। उन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत थी जिसके लिए उन्होंने भारत से मदद भी मांगी थी। मंसूर को भारत में हार्ट ट्रांसप्लांट कराने के लिए मदद चाहिए थी, साथ ही उन्होंने मेडिकल वीजा के लिए भी भारत सरकार से मदद मांगी थी। मंसूर को भारत से बहुत से लोगों ने मदद की पेशकश की थी जिसमें चेन्नई का फोर्टिस अस्पताल भी शामिल है, लेकिन मदद मिलने से पहले ही मंसूर जिंदगी की लड़ाई हार गए।
पाकिस्तान के लिए 388 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस महान खिलाड़ी को 1994 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ पेनाल्टी शूट में गोल का बचाव कर पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाया था। इसी साल उन्होंने चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट का बचाव किया था जिससे पाकिस्तान इसका विजेता बना था।
वीडियो जारी कर की थी अपील
पिछले दिनों खुद मंसूर अहमद ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार और यहां के लोगों से हार्ट के लिए मदद मांगी थी। मंसूर ने साफ किया था कि उन्हें भारत से आर्थिक मदद की दरकार नही हैं वो केवल वीजा चाहते थे ताकि भारत जाकर इलाज करवा पाएं। फिलहाल उनका सारा खर्च पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का फाउंडेशन उठा रहा था। शाहिद अफरीदी उनसे मिलने भी गए थे और उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
I visited Olympian & our Hockey legend, Mansoor Khan & assured of my full support for our national hero. I am so happy that he is getting better day by day and wish for his complete & speedy recovery. @SAFoundationN will fully take care our sporting legend. #SAFcares #HopeNotOut pic.twitter.com/008KuUwi3v
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 14, 2018
अहमद ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से कहा था, ”मैंने भारत के खिलाफ कई टूर्नामेंट जीते हैं और बहुत से भारतीयों का दिल तोड़ा है। इंदिरा गांधी कप, एशिया कप, वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स वहां (भारत) हमने जीते। लेकिन आज मुझे हार्ट की जरूरत है और भारतीय सरकार और खासतौर पर सुषमा स्वराज की मदद की जरुरत है। मैं उनसे अपनी वीजा एप्लिकेशन को प्रोसेस करने का अनुरोध करता हूं, ताकि मैं जल्द से जल्द आ सकूं और पुरानी यादें ताजा कर सकूं। मैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी धनराज से मिलना चाहता हूं। धनराज जब पाकिस्तान लीग में खेलने आए तो वह मेरी कोचिंग में ही खेले थे।”
Pakistan hockey hero seeks help from India on heart transplant to save his life pic.twitter.com/3qL0hWA7CK
— Shahid Hashmi (@hashmi_shahid) April 23, 2018
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन
मंसूर अहमद के निधन को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। एक यूजर्स ने लिखा है, “पाकिस्तान हॉकी के मशहूर दिग्गज खिलाड़ी मंसूर अहमद जो भारत आकर अपना इलाज करवाना चाहते थे, उनका दिल की बीमारी से निधन हो गया। इन दो देशों के बीच यदि इतनी मजबूत सरहदें न होती तो शायद जिंदगी थोड़ी लम्बी हो सकती थी।”
वहीं यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान कश्मीर जिहाद के नाम पर ढेरो विदेशी फंडिंग,आतंकवादियों को पालने में खर्च होते है,पर अच्छे हॉस्पिटल और स्कूल प्राथमिकता नही है।
पाकिस्तान हॉकी के मशहूर दिग्गज खिलाड़ी मंसूर अहमद जो भारत आकर अपना इलाज करवाना चाहते थे, उनका दिल की बीमारी से निधन हो गया। इन दो देशों के बीच यदि इतनी मजबूत सरहदें न होती तो शायद जिंदगी थोड़ी लम्बी हो सकती थी।
— सचिन (@Sachinsharma864) May 12, 2018
पाकिस्तानी हॉकी स्टार मंसूर अहमद की मौत
ये वही व्यक्ति है जो इलाज के लिए भारत का
वीजा मांग रहा था
काश!इसके देश ने अपने बजट का पैसा हथियारों,बमो,बंदूकों,परमाणु के स्थान पर
शिक्षा,स्वास्थ्य और अस्पतालों में खर्च किया होता तो शायद इसकी जिंदगी बच जाती।https://t.co/djWo3kvxC5— Rishi Mishra (@RishiMishra_) May 13, 2018
I still remember when the push by @jeroendelmee was saved by Mansoor Ahmed, millions of Pakistanis burst into tears with joy of winning hockey world cup 4th time. 4 times awarded best GK and we sent our hero like this. Shame on us #RIPMansoorAhmed
— Fawad Masud (@FawadMasud) May 12, 2018
https://twitter.com/kalmanacpk/status/995281644746625027?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fsports%2Fhockey-legend-mansoor-ahmed-whose-desperate-plea-for-indian-visa-evoked-hateful-messages-finally-dies%2F185562%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter
https://twitter.com/SakibSajid/status/995295269389561856?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fsports%2Fhockey-legend-mansoor-ahmed-whose-desperate-plea-for-indian-visa-evoked-hateful-messages-finally-dies%2F185562%2F&tfw_creator=JantaKaReporter&tfw_site=JantaKaReporter
Such a shame we couldn't even provide proper treatment to one of our biggest hockey legends. He required a heart transplant yet no one in the echelons of power even bothered to help him out…. https://t.co/rITV7OQs39
— Saad Bari (@SaadBari_) May 12, 2018
So this pakistani who had stripped himself in India refused help of Pakistan and wanted Indias help.
All Pakistanis when on death bed want 2 come 2 India…the eternal HinduismKudos 2 @SushmaSwaraj 4 the stand Till mr Jadhav is back no friendly gesturehttps://t.co/FEF4tVsBPw
— Temple Economics Sandeep Singh (@sandeep_author) May 13, 2018
We must give him VISA and medical treatment only after he signs a document saying "Kashmir is Integral Part of India"
— Vijay Cherlapally (@Cherlapally09) April 24, 2018