भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान की तुलना नर्क से की है।
15 अगस्त को पाकिस्तान से लगी सीमा पर हुई घुसपैठ के बारे में पर्रिकर ने कहा, “कल हमारे जवानों ने पांच लोगों को वापस भेज दिया पाकिस्तान जाना और नर्क जाना एक समान है।“
रक्षा मंक्षी पर्रिकर ने आगे कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद को खुद बढ़ावा देता है और उसका परिणाम खुद भुगत रहा है।”
जनसत्ता की खबर के अनुसार, रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान बड़ा नुकसान करने में नाकाम हो रहा है इसलिए छोटे घाव करने में लगा है। पर्रिकर ने यह बयान 15 अगस्त को पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के संदर्भ में दिया। गौरतलब है कि 15 अगस्त को कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था।
15 अगस्त को भारत में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों को भारतीय जवानों ने मार गिराया था।
पाकिस्तान के बारे में में पर्रिकर का बयां ऐसे समय में आया जब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान में आयोजित सार्क देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में जाने सी कथित तौर पर इनकार कर दिया है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उनकी जगह आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पाकिस्तान जा सकते हैं।
यहाँ ये बात गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में अफ़ग़ानिस्तान से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाहौर रुक कर पकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाक़ात की थी। उनके इस फैसले की उनके विरोधियों ने जैम कर भर्त्स्ना की थी और इसे उनकी विदेश नीति में एक बड़ा विरोधाभास बताया था।