इंग्लैंड में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार(4 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज महामुकाबला शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है।पिछली चैम्पियन भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में उसका उद्देश्य सिर्फ चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा।
फोटो: BCCIगौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कहीं भी हो, उसे विश्व क्रिकेट में महामुकाबले का नाम दिया जाता है। ऐसे में यह तय है कि इस मैच में रोमांच और तनाव भी भरपूर देखने को मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भले ही 2-1 का है, लेकिन ये बात भी भूली नहीं जा सकती कि पड़ोसी देश टूर्नामेंट जीतना तो दूर कभी इसके फाइनल तक में भी नहीं पहुंच पाया है।
मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर और करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के बीच की जंग देखने लायक होगी। यह मुकाबला अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच का कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।