पाकिस्तान ने की गोलीबारी, एक भारतीय की मौत

0

आज गुजरात के तटवर्ती सीमा ओखा तट पर पाकिस्तानी नौसेना ने भारत के दो नावों पर गोलाबारी की । नावों पर पांच भारतीय मछुवारें मौज़ूद थे जिनमें से एक मछुवारें की मौत होने की पुष्टि की गई है । मछुवारे का नाम इक़बाल अब्दुल भट्टी था और वो प्रेमराज नाम के नाव में सवार था ।

भाजपा नेता आरके सिंह ने पाकिस्तान दवारा मछुवारों पर हुए हमले पर बयान देते हुए कहा ” ये बहुत गलत हुआ है । मेरी यादाश्शत से ये पहली बार ऐसा हुआ है की हमारे मछ्वारे को गोली मरी गए हो।”

भाजपा नेता पोन राधाकृष्णनन ने पाकिस्तान के कार्रवाई की निंदा की है और साथ ही ये भी कहा है की अगर कोई गलती से समुन्द्री सीमा को पार कर लेता है तो उससे वापस उसके सीमा में लेके आना चाहिए था न की गोली मार देनी चाहिए ।

अभी तक गोलाबारी के कारण का पता नहीं चला है । हमले के कुछ देर बाद ही तटरक्षक सेना मौके पर पहुंच गयी थी । गोलाबारी की करवाई अरब सागर में हुई है।
अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है ।

Previous articleHead of NSCN (Khole-Kitovi) citing old age
Next articleShahrukh and Saina play Badminton on the sets of Dilwale