पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर मुकेश अंबानी ने कहा- पहले देश की बात होनी चाहिए, कला और संस्कृति की नहीं

0

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर जारी बहस के बीच रिलायंस इंड्रस्टी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सोमवार कहा कि पहले देश की बात होनी चाहिए न कि कला और संस्कृति की।

अंबानी ने सोमवार रात कहा, ‘मैं निश्चित रूप से एक बात को लेकर स्पष्ट हूं कि मेरे लिए देश पहले है. मैं एक बौद्धिक व्यक्ति नहीं हूं, ऐसे में, मैं इन चीजों को नहीं समझता हूं. लेकिन निसंदेह सभी भारतीयों की तरह मेरे लिए भारत पहले है।’

भाषा की खबर के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता और बरखा गुप्ता के स्वामित्व वाले डिजिटल मीडिया संगठन ‘द प्रिंट’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘ऑफ द कफ’ में पाकिस्तानी अभिनेताओं और अन्य कलाकारों के बारे में दर्शकों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में अंबानी ने यह बात कही।

ये भी पढ़े-पाक कलाकारों के भारत में बैन मुद्दे पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा,कहा- निशाने पर हमेशा कलाकार ही क्यों?

यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में शामिल होंगे, अंबानी ने इसका उत्तर ‘नहीं’ में दिया और कहा, ‘मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं।’

Previous articleReliance Jio is like a meritorious student getting ragged: Mukesh Ambani
Next articleUK police probe rape allegation at British Parliament