दिल्ली: ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने खोला नया चाइनीज रेस्टोरेंट, खुद संभालते हैं काउंटर

0

दक्षिण दिल्ली में एक छोटा सा ढाबा चलाने वाले 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने मालवीय नगर इलाके में सोमवार को एक नया रेस्तरां खोला। बता दें कि, ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक प्रसाद हाल में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय थे। नए रेस्तरां का नाम भी ‘बाबा का ढाबा’ ही रखा गया है, जिसमें अब वो खुद काउंटर संभालते हैं। रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया है। इसके साथ की अंदर की डेकोरेशन भी काफी खूबसूरत की गई है।

बाबा का ढाबा

कांता प्रसाद ने बताया, “मैंने आज एक नया रेस्तरां खोला है जो मेरे छोटे से ढाबे के पास ही है। हम बहुत खुश हैं, भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया है। मैं लोगों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, मैं उनसे अपने रेस्तरां में आने की अपील करता हूं। हम यहां भारतीय एवं चीनी व्यंजन परोसेंगे और इसके लिए दो खानसामों को नौकरी पर रखा है। मैं अपना पुराना ढाबा भी चलाता रहूंगा।”

सामाजिक कार्यकर्ता तुषांत अदलखा ने बताया कि रेस्तरां बुधवार से शुरू हो जाएगा। वह प्रसाद के साथ काम भी करते हैं। अदलखा ने बताया, “आज रेस्तरां का उद्घाटन था। प्रसाद को रसोई तैयार करने में दो दिन लगेंगे और बुधवार से वे ग्राहकों को व्यंजन परोसना शुरू कर देंगे।”

उन्होंने बताया कि रेस्तरां में बैठ कर खाने और पैक करा कर ले जाने की व्यवस्था है। उन्होंने दो खानसामों को नौकरी पर रखा और परिवार के सदस्य भी रेस्तरां में मदद करेंगे। 80 वर्षीय प्रसाद ने बताया कि उन्होंने रेस्तरां खोलने के लिए किराये पर जगह ली है।

गौरतलब है कि, एक यूट्यूबर ने प्रसाद की एक वीडियो बनाई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस वीडियो में प्रसाद रोते हुए लॉकडाउन की वजह से हुई आर्थिक परेशानियों को बता रहे थे। वीडियो वारयल होने के करीब एक महीने बाद प्रसाद ने यूट्यूबर के खिलाफ कोष के गबन का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि, यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleBaba Ka Dhaba-fame Kanta Prasad starts new Chinese restaurant in Delhi, called ‘ungrateful’
Next articleLIVE UPDATES: Donald Trump presents top US honour ‘Legion of Merit’ to PM Modi; day’s other top stories