उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता का बयान, ओवैसी की ज़बान काटने पर 1 करोड़ का एलान

1

उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक नेता, श्याम प्रकाश द्विवेदी ने बयान दिया है कि जो कोई भी ओवैसी की जबान काट कर लाएगा वह उसको 1 करोड़ रूपये देंगे।

द्विवेदी ने ओवैसी को देशद्रोही करार दिया और कहा कि उन्हें हिंदुस्तान में रहने का कोई हक़ नहीं है।

“हमको लगता है कि वह देशद्रोही है क्योंकि जिस प्रकार भारत में रह कर भारत माता की जय बोलने में उसे परहेज है उस तरह से तो उसे इस देश से निकाल देना चाहिए। हमको लगता है कि जिस ज़बान से वह इस तरह की बयानबाज़ी कर रहा है उस को काट कर लाने वाले को हम 1 करोड़ रूपये देंगे।”

दिल्ली में अशोक रोड स्थित ओवैसी के घर के आगे भी उनके बयान के बाद प्रदर्शन हुए हैं।

आरएसएस के मोहन भगवत को जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा था कि अगर उनके गले पर कोई चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

Previous article‘Sadbhavna to minority’ by 95% cut in central grants for their welfare in Gujarat
Next articleEvery penny given to Mallya will be recovered, says Arun Jaitley