राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के उद्देश्य से आज पांच महिला पीसीआर वैन की शुरूआत की गई।
भाषा की खबर के अनुसार, महिला पीसीआर वैन में तीन,तीन महिलाकर्मी तैनात होंगी और ये पांच इलाकों — विज्ञान भवन, जीसस एंड मेरी कॉलेज, खान मा मेट्रो स्टेशन, कस्तूरबा गांधी मार्ग पर अमेरिकन सेंटर और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर तैनात होंगे।
एक महिला कर्मी पीसीआर वैन की चालक होगी जबकि अन्य एमपी..पांच बंदूक से लैस होंगी।
दिल्ली पुलिस के आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने यहां पुलिस मुख्यालय से पीसीआर वैन को हरी झंडी दिखाई।
महिला कर्मियों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया है जहां उन्हें ड्राइविंग, गोली चलाने और बिना हथियार के लड़ने का प्रशिक्षण दिया गया है।
विशेष पुलिस आयुक्त :अभियान: संजय बेनीवाल ने कहा कि महिलाओं की शिकायत पर काम करने के लिए उन्हें बर्ताव से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है।
डीसीपी :पीसीआर: आर. के. सिंह ने कहा कि वर्तमान में 20 महिला कर्मियों को इस काम के लिए प्रशिक्षित किया गया है और अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना है। फिलहाल वे एक शिफ्ट सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करेंगी।