वरिष्ठ पत्रकार और समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, रजत शर्मा ने शनिवार (20 जून) को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “चीन की चुनौती है, सेनाएँ मुक़ाबले के लिए तैयार हैं, सारा देश, एक को छोड़कर, सारी पार्टियाँ, प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी हैं। कुछ नेता ऐसी बयानबाज़ी कर रहे है जिससे चीन को फ़ायदा पहुँचेगा। लेकिन इस वक्त सिर्फ़ देश के बारे में सोचें तो बेहतर होगा।”
रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
चीन की चुनौती है, सेनाएँ मुक़ाबले के लिए तैयार हैं, सारा देश, एक को छोड़कर,सारी पार्टियाँ, प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी हैं. कुछ नेता ऐसी बयानबाज़ी कर रहे है जिससे चीन को फ़ायदा पहुँचेगा. लेकिन इस वक्त सिर्फ़ देश के बारे में सोचें तो बेहतर होगा.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) June 20, 2020
एक यूजर ने लिखा, “लगता है आप को टाइम टू टाइम पेमेंट मिल जाता है। ये बात उस टाइम क्यो नही बोली जब जुमलेबाज फकीर बोल रहा था कि 1 के बदले दस सिर लाऊंगा और अब 20 जवानों को तक बचा नही पाया। आप पत्रकार हो कि चाटुकर?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रजत दलाल जी इस वक्त तो अपनी दलाली की दुकान बंद कर दो। पूरा देश जानता है कि मोदी जी की बयानबाजी से चीन को फायदा पहुचा है, मोदी ने देश से झूठ बोला, चीन को मोदी ने फायदा पहुंचाया है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने तो खैर जमीर बेच ही दिया है इसलिए आपका जमीर आपको धिक्कारेगा नही, प्रधानमंत्री से सवाल पूछना भी कबसे गुनाह हो गया? क्या कर रहे हैं यह देश को जानने का हक है। आप जैसे पत्रकारों ने ही देश की मीडिया को पंगु बना दिया है। आपको शर्म नही आई ऐसा कहते हुए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चमचागीरी का ईनाम, पदम भूषण तो मिल चुका है। अब क्या भारत रत्न की उम्मीद है? इतना क्यों बिलबिला रहे हो? बी जे पी को भारत कोई 99 साल के लीज पर थोड़ी ना दिया है?”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम झूठ क्यो फैला रहे हो। जब साहेब बोल चुके हैं वहाँ कुछ नही हुआ कोई कब्जा नही किया चीन ने सब अपनी अपनी सीमा में है तो तुम क्यो दलाली मे लगे हुए हो अपनी, ये ट्वीट में तुम्हारे साफ झलक रहा है तुम प्रधानमंत्री को झूठा साबित करना चाहते हो” इसी तरह तमाम यूजर्स रजत शर्मा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पीएम मोदी की तारीफ करने को लेकर ट्रोल हुए हो, वो इससे पहले भी कई बार पीएम की तारीफ करने को लेकर ट्रोल हो चुके है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
लगता है आप को टाइम टू टाइम पेमेंट मिल जाता है। ये बात उस टाइम क्यो नही बोली जब जुमलेबाज फकीर बोल रहा था कि 1 के बदले दस सिर लाऊंगा और अब 20 जवानों को तक बचा नही पाया।
आप पत्रकार हो कि चाटुकर ?
— शिल्पा राजपूत~भारतीय ?? (@Shilpa_Bhartiy) June 20, 2020
रजत दलाल जी इस वक्त तो अपनी दलाली की दुकान
बंद कर दोपूरा देश जानता है कि मोदी जी की बयानबाजी से
चीन को फायदा पहुचा है,,मोदी ने देश से झूठ बोला, चीन को मोदी ने फायदा
पहुंचाया है— Hashim हाशिम ہاشم (@MD___hashim) June 20, 2020
लंका में आग! इंडिया टीवी का एंकर क्या बोल रहा है? pic.twitter.com/0oTJtTpFS9
— Rajat Kapil (@RajatKapil11) June 21, 2020
तुम झूठ क्यो फैला रहे हो?
जब साहेब बोल चुके हैं वहाँ कुछ नही हुआ कोई कब्जा नही किया चीन ने सब अपनी अपनी सीमा में है तो तुम क्यो दलाली मे लगे हुए हो अपनी,
ये ट्वीट में तुम्हारे साफ झलक रहा है तुम प्रधानमंत्री को झूठा साबित करना चाहते हो?
— ?MΛППΛƬ? (@Mannat_5) June 20, 2020
आपने तो खैर जमीर बेच ही दिया है इसलिए आपका जमीर आपको धिक्कारेगा नही, प्रधानमंत्री से सवाल पूछना भी कबसे गुनाह हो गया??क्या कर रहे हैं यह देश को जानने का हक है ।।आप जैसे पत्रकारों ने ही देश की मीडिया को पंगु बना दिया है ।। आपको शर्म नही आई ऐसा कहते हुए ।।
— Nagesh Pratap Singh (@nageshprata) June 20, 2020
परिधान मंत्री के झूठे बयान से चीन को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचा हैं, उन्होंने कह दिया कि वो भारत की सीमा में नही आये थे भारत उनकी सीमा में घुसा था । झूठे को झूठे बोलना पत्रकार का धर्म होता हैं । खैर जाने दीजिए, आप तो दुनियाँ पर एलियन अटैक करवाइए ।
— Donaldendra Trumpodi (@DonaldendraTrum) June 20, 2020