केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता सलमान खान को रोकने के लिए उन्होंने अपने एक कर्मचारी को दंडित किया है। इसके बजाय CISF ने कहा कि, अफसर को सजा नहीं बल्कि इनाम दिया गया है।
दरअसल, पिछले दिनों जब सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट से टाइगर 3 के शूट के लिए निकल रहे थे तब गेट पर एक CISF जवान ने जांच के लिए अभिनेता को रोक लिया था। सलमान को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग CISF जवान की तारीफ करने लगे।
Viral Video: Salman Khan Stopped at Mumbai Airport on 20 Aug 21, enroute Russia by a Young CISF Officer; Asked to Stand in line and Complete Security Check like a Common Man. https://t.co/9noXoKrTY7 pic.twitter.com/V3zQxF7meP
— SMES_EDU (@SMES_Updates) August 24, 2021
इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्सों में दावा किया जाने लगा कि सलमान खान को रोकने के कारण जवान को CISF ने दंड दिया है। इन ख़बरों के वायरल होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट करके बताया है कि ये खबरें गलत हैं।
CISF ने अफसर को दंड देने वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “इस ट्वीट का कॉन्टेंट सही नहीं है और निराधार है। सच तो ये है कि संबंधित अफसर को उनकी ड्यूटी के प्रति प्रोफेशनलिजम को देखते हुए इनाम दिया गया है।”
The contents of this tweet are incorrect & without factual basis. In fact, the officer concerned has been suitably rewarded for exemplary professionalism in the discharge of his duty. @PIBHomeAffairs
— CISF (@CISFHQrs) August 24, 2021
वहीं, फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो इसकी शूटिंग रूस में चल रही है। फिल्म के पहले दो पार्ट हिट रहे थे। फिल्म के पहले दो पार्ट्स में भी सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ही नजर आई थीं। सलमान के अक्टूबर में भारत लौटने की उम्मीद है जिसके बाद वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 15 के नए संस्करण की शूटिंग शुरू करेंगे।