मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले अफसर को सजा नहीं बल्कि मिला इनाम, CISF ने किया ट्वीट

0

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता सलमान खान को रोकने के लिए उन्होंने अपने एक कर्मचारी को दंडित किया है। इसके बजाय CISF ने कहा कि, अफसर को सजा नहीं बल्कि इनाम दिया गया है।

सलमान खान

दरअसल, पिछले दिनों जब सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट से टाइगर 3 के शूट के लिए निकल रहे थे तब गेट पर एक CISF जवान ने जांच के लिए अभिनेता को रोक लिया था। सलमान को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग CISF जवान की तारीफ करने लगे।

इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्सों में दावा किया जाने लगा कि सलमान खान को रोकने के कारण जवान को CISF ने दंड दिया है। इन ख़बरों के वायरल होने पर सीआईएसएफ ने ट्वीट करके बताया है कि ये खबरें गलत हैं।

CISF ने अफसर को दंड देने वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “इस ट्वीट का कॉन्टेंट सही नहीं है और निराधार है। सच तो ये है कि संबंधित अफसर को उनकी ड्यूटी के प्रति प्रोफेशनलिजम को देखते हुए इनाम दिया गया है।”

वहीं, फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो इसकी शूटिंग रूस में चल रही है। फिल्म के पहले दो पार्ट हिट रहे थे। फिल्म के पहले दो पार्ट्स में भी सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ही नजर आई थीं। सलमान के अक्टूबर में भारत लौटने की उम्मीद है जिसके बाद वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 15 के नए संस्करण की शूटिंग शुरू करेंगे।

Previous article“Incorrect & without factual basis”: CISF says personnel, who stopped Salman Khan at airport, suitably rewarded
Next articleKerala TET Admit Card 2021 Released: TET 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ktet.kerala.gov.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड