अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर जसरा ब्लाक के कंजासा प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराने का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में मासूम बच्चे स्कूल के अंदर ईंट और मिट्टी ढोते देखे जा रहे थे, वहीं कुछ मासूम बच्चे स्कूल के अंदर ईंट और मिट्टी ढोते हुए दिखाई दे रहें थे।
फोटो- ANIजिसके बाद अब ओडिशा के एक स्कूल का बेहद ही अजीब मामला सामने आया है, वहां की एक टीचर ने कथित रूप से तीन छात्राओं को अपने खेतों में काम पर लगा दिया था। समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, यह मामला मयूरभंज के ठाकुरमुंड इलाके में मौजूद एक स्कूल का है।
जिन तीन लड़कियों से टीचर ने खेतों में काम करवाया था उनको बदले में प्रतिदिन के 100 रुपए भी दिए गए थे। अब मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि अभिभावकों अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन कुछ स्कूलों के शिक्षक उन मासूम बच्चों को बाल श्रमिक बना देते है।
Odisha: Teacher at a school in Mayurbhanj's Thakurmunda, allegedly made 3 students work in her fields for 3 days and paid each of them Rs.100 per day. Inquiry initiated. pic.twitter.com/uVfuLinw6x
— ANI (@ANI) November 25, 2017
बता दें कि, ओडिशा में इससे पहले भी जुलाई में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। ख़बरों के मुताबिक, तब एक प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर ने छात्रा से स्कूटी साफ करवाई थी।