दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगी ऑड-ईवन स्कीम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- ‘इसकी जरूरत नहीं’

0

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (13 सितंबर) को घोषणा करते हुए कहा कि दिवाली के समय के आसपास प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए ऑड इवन ट्रैफिक नियमों की जरूरत नहीं है।

(AP FILE)

सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना लागू की जाएगी ताकि उस दौरान वायु प्रदूषण से निपटा जा सके। केजरीवाल ने कहा कि जाड़े के दौरान पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस प्रदूषण से निपटने के लिए सात सूत्री कार्य योजना का उल्लेख किया। इसके तहत लोगों को मास्क बांटे जाएंगे, सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है।

सीएम केजरीवाल के इस घोषणा के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए ऑड इवन ट्रैफिक नियमों की जरूरत नहीं है। नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार ने जो नया रिंग रोड़ बनाया है उसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण काफी कम हुआ है और सरकार आने वाले दिनों में कई और योजनाएं लागू करने जा रही हैं जिसकी वजह से अगले 2 साल में दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी।

ऑड-ईवन के तहत एक दिन ऐसे वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या ईवन होगी। अगले दिन वह वाहन चलेंगे जिनकी नम्बर प्लेट के नम्बरों की आखिरी संख्या ऑड होगी। बता दें कि, केजरीवाल सरकार ने साल 2016 में पहली बार इस स्कीम को लागू किया था। यह स्कीम प्रदूषण पर लगाम कसने के इरादे से लाई गई थी। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleमध्य प्रदेश: भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटी, तालाब में डूबने से 11 लोगों की मौत, सामने आया दर्दनाक वीडियो
Next articleशाहजहांपुर केस: SIT ने यौन शोषण मामले में पूर्व BJP सांसद स्वामी चिन्मयानंद से 7 घंटे तक की पूछताछ, आश्रम पर अतिरिक्त बल तैनात