NTA GPAT Result 2021 Declared: NTA ने रिलीज किया GPAT 2021 परीक्षा का परिणाम, 4447छात्र हुए पास; gpat.nta.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

NTA GPAT Result 2021 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2021 के परिणाम की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार GPAT परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने GPAT 2021 स्कोर कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

NTA GPAT Result 2021

एनटीए ने गुरुवार (18 मार्च, 2021) को फाइनल आंसर की जारी की थी। GPAT 2021 परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित की गई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र 7 मार्च को जारी किए गए थे। कुल 45,504 उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उनमें से 4,447 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है।

एनटीए ने अपने एक बयान में बताया, “MPharm कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 47,942 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। GPAT 2021 को 27 फरवरी को 121 शहरों में 271 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।”

GPAT 2021 के लिए उपस्थित होने वाले कुल उम्मीदवारों में से 24,846 महिलाएं थीं और 20,657 पुरुष थे। वहीं एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार था।

Direct link to check GPAT 2021 score card

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर ‘GPAT 2021 Results’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपनी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  • लॉगइन करने पर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आप रिजल्ट डाउनलोड कर ले और आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleमुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से लदी गाड़ी मिलने का मामला: गृह मंत्रालय ने मनसुख हिरन की मौत का मामला NIA को सौंपा
Next articleFormer Mumbai Police Commissioner makes stunning allegations of corruption against Maharashtra Home Minister; writes explosive letter to Uddhav Thackeray after transfer