ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने लोगों से खुद को पृथक रखने की सरकार की सलाह का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर धार्मिक स्थानों पर जुटने से ‘अव्यवस्था’ पैदा होगी। बता दें कि, ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान ने यह अपील ऐसे समय में की है जब देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात का मरकज देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 को फैलाने का केंद्र बनकर सामने आया है। मरकज में 1 से 15 मार्च तक हुए धार्मिक आयोजन में हजारों लोगों ने भाग लिया था।

बुधवार को टि्वटर पर पोस्ट किए बड़े से बयान में संगीतकार ए आर रहमान ने लोगों से ‘दयालु और समझदार’ बनने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर आपके मन में है (सबसे पवित्र धर्म स्थल) इसलिए धार्मिक स्थानों पर एकत्रित होकर यह अव्यवस्था पैदा करने का वक्त नहीं है। सरकार की सलाह सुनिए। कुछ हफ्तों के लिए खुद को पृथक रखने से आपको कई और साल मिल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विषाणु मत फैलाइए और बाकी के लोगों को नुकसान न पहुंचाए। यह बीमारी न केवल आपको आगाह करती है कि आप एक माध्यम है बल्कि यह भी मत मानिए कि आप संक्रमित नहीं हैं। यह झूठी अफवाहों और घबराहट फैलाने का वक्त नहीं है।’’
रहमान ने देश में कई जानों को बचाने के लिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का भी आभार जताया। 53 वर्षीय संगीतकार ने कहा, ‘‘यह संदेश भारत के अस्पतालों और क्लिनिकों में काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और सभी कर्मचारियों की बहादुरी तथा निस्वार्थ सेवा के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के वास्ते है। यह देखकर दिल भर जाता है कि वे सबसे घातक इस महामारी से निपटने के लिए कितने तैयार हैं! वे हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डालते हैं।’’
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संकट के इस समय में व्यक्ति को अपने पड़ोसियों, वरिष्ठ नागरिकों, वंचित लोगों और प्रवासी मजदूरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह वक्त अपने मतभेदों को भुलाने और इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने का है जिसने दुनिया को नीचे धकेल दिया है। यह वक्त मानवता और आध्यात्मिकता की खूबसूरती को सामने लाने का है।’’
This message is to thank the doctors, nurses and all the staff working in hospitals and clinics all around India, for their bravery and selflessness… pic.twitter.com/fjBOzKfqjy
— A.R.Rahman (@arrahman) April 1, 2020
बता दें कि मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने कोरोना की वजह से उन्होंने इस साल का अपना नॉर्थ अमेरिका का म्यूजिक टूर टाल दिया। रहमान का यह म्यूजिक इवेंट अप्रैल और मई में होना था। उन्होंने यह भी कहा कि यह टूर अगले साल तक के लिए टाला जा रहा है। इससे पहले लोगों को आइसोलेशन की सलाह देते हुए रहमान ने ट्वीट किया था, ‘मेरा म्यूजिक अपने पूरी दुनिया के फैन्स के साथ शेयर करने से ज्यादा महत्वपूर्ण बात मेरे लिए कोई और नहीं है। दुर्भाग्यवश, यह ऐसा वक्त है जबकि हमें अपने घर पर अपने परिवारों के साथ रहना चाहिए। और यही आपके, मेरे फैन्स, मेरी फैमिली और मेरे बैंड के स्वास्थ्य और भलाई के लिए जरूरी है।’
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात के धार्मिक जलसे की वजह से देश भर में कोरोना वायरस को लेकर खतरा काफी तेजी से बढ़ गया है, जिसमें करीब 2000 लोग हाल तक साथ रह रहे थे। इनमें से कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, पहली जांच में करीब 24 संक्रमित पाए और लगभग 450 लोगों में कोरोना के लक्षण थे। इस घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश में 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया था कि ‘आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा, उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा।’ इस लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होगी।
गौरतलब है कि, चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है। इस वायरस ने 180 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से लगभग पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और भारत देश भी इस बीमारी से जूझ रहा है। भारत में करीब 1900 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं जबकि अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (इंपुट: भाषा के साथ)