एक और बीजेपी नेता ने कहा, नास्त्रेदमस ने PM मोदी के बारें में भविष्यवाणी की थी

0

भाजपा के लोकसभा सदस्य किरीट सोमैया ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी वाले आदमी है, जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

लोकसभा में आज अनुदान की अनुपूरक मांगों पर बोलते हुए, सोमैया ने कहा, नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि एक नेता पूर्व में उभरेगा जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, मोदी वह नेता हैं।

माना जाता है कि 16 वीं शताब्दी में प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने कई ऐतिहासिक घटनाओं की भविष्यवाणियां की थी, जिसमें हिटलर के उत्थान और 2001 में विश्व व्यापार केंद्र के पतन की घटना शामिल थी।

इसी तरह का एक और बयान पूर्व में अन्य भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों द्वारा दिए जा चुके है जिनमें गृह मंत्री किरन रिजिजू भी शामिल थे, जिन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ऐसी ही भविष्यवाणी को साझा किया था।

इसके अलावा किरीट सोमैया ने हर बार बहस में नोटबंदी के मुद्दे को उठाने के लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था।

Previous articleChina warn India over invite to Dalai Lama for Buddhists seminar in Bihar
Next articleप्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिये इंटर के छात्र चलाते थे मोबाइल चोरी करने का गिरोह