मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने नोएडा आए PM मोदी का काफिला रास्ता भटका, दो पुलिसकर्मी निलंबित

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन यानी सोमवार (25 दिसंबर) को नोएडा को साउथ दिल्ली से जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने नोएडा के बॉटनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली-एनसीआर वासियों को क्रिसमस का शानदार तोहफा दिया।

लेकिन मजेन्टा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करने नोएडा आए पीएम मोदी के काफिले का रास्ता भटकने और इस कारण उनकी सुरक्षा में चूक होने के मामले में पुलिस अपने दो कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

file photo

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, इस मामले में दरोगा दिलीप सिंह और कांस्टेबल जयपाल को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मेट्रो की मजेन्टा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आये थे। उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने एमिटी विविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा स्थल से बोटेनिकल गार्डेन स्थित हेलीपैड पर वापसी के दौरान उनका काफिला एक्सप्रेस-वे पर रास्ता भटक गया। कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर 2.35 मिनट पर प्रधानमंत्री का काफिला एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से होते हुए बोटेनिकल गार्डेन की तरफ जा रहा था।

रास्ते में उनके काफिले में आगे चल रहे एन्टी डेमो वाहन का चालक निर्धारित रास्ते से पहले आने वाले कट से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गया। उस रास्ते पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गयी थी।

उन्होंने कहा, जैसे ही प्रधानमंत्री का काफिला रास्ता भटक कर निर्धारित रूट से पहले एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उधर से आ रहे वाहनों को आनन-फानन में रोका और प्रधानमंत्री के काफिले को आगे रवाना किया।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार को सौंपी गयी थी। जांच में एन्टी डेमो वाहन के चालक और उसके प्रभारी उपनिरीक्षक इस गलती के दोषी मिले हैं।

कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि रास्ता भटकने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला करीब दो मिनट तक रूका रहा। प्रधानमंत्री के साथ चल रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफिले का रास्ता भटकने की घटना पर सख्त नाराजगी जतायी है।

कुमार ने बताया कि इस काफिले के प्रभारी आईपीएस अधिकारी नितिन तिवारी थे, इस मामले की शासन स्तर से भी जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर बता दें कि, सोमवार को मेट्रो की मजेन्टा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के विरोध में नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नेफोमा के बैनर तले आज सुबह फ्लैट खरीददारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खरीददारों ने प्रधानमंत्री जी घर दिलाओ व बिल्डरों की मदद बंद करो के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री की जनसभा की ओर बढ़े। हालांकि, पुलिस ने उन्हें सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर रोक लिया, इस दौरान फ्लैट खरीददारों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

Previous articleCongress demands sacking of Modi’s minister from Karnataka for remarks on constitution
Next articlePM Modi did not question Manmohan Singh’s commitment to nation: Jaitley