उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है कि पत्रकार अतुल अग्रवाल ने पिछले हफ्ते बंदूक की नोक पर लूटपाट का झूठा आरोप लगाया था। हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ की एंकर चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल ने दावा किया था कि 19 जून की रात को नोएडा एक्सटेंशन में दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनका कीमती सामान लूट लिया था। ‘हिंदी खबर’ के संपादक ने दावा किया था कि, बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया और गोली मारने की धमकी भी दी थी।
नोएडा पुलिस ने कहा कि अतुल अग्रवाल के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और हिंदी टीवी पत्रकार की महिला मित्र से भी बात की, जिससे वह अपने घर पर शाम के भोजन के लिए मिला था। नोएडा पुलिस ने कहा कि अग्रवाल को उनकी पत्नी का फोन आया था जब वह शाम को अपनी महिला मित्र के घर पर थे। पुलिस ने कहा कि पत्नी का फोन आने के बाद वह तुरंत अपनी महिला मित्र के घर से निकल गया।
बाद में, वह एक OYO होटल की तलाश करने लगे। उसकी महिला मित्र ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि अग्रवाल ने उसे लगभग 1.20 बजे यह कहने के लिए फोन किया था कि वह OYO होटल की तलाश में सड़क पर घूम रहा है ताकि वह वहां रात बिता सके। इसके साथ ही महिला मित्र ने कहा कि, उन्होंने किसी लूट की घटना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।
नोएडा पुलिस ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पत्रकार के जीपीएस स्थान का उपयोग करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं कि अग्रवाल ने बंदूक की नोक पर लूटपाट के झूठे आरोप लगाए थे।
दरअसल, समाचार चैंनल ‘हिंदी खबर’ के संपादक अतुल अग्रवाल ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया कि, शनिवार रात लगभग 1 बजे वह कार में सवार होकर नोएडा एक्सटेंशन से गुजर रहे थे। जैसे ही वह नोएडा की ओर से राइज पुलिस चौकी के 300 मीटर करीब पहुंचे उनकी म्यूजिक सिस्टम बंद हो गया। वे कार रोककर पेन ड्राइव आदि चेक करने लगे तभी दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे और कार का गेट खोलने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला। एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो वे बाहर निकल गए।
इसके बाद बदमाशों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने जेब में रखे लगभग 5-6 हजार रुपये लूट लिए। एटीएम से भी रुपये निकालने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कार्ड नहीं होने की बात कही। बदमाशों ने मोबाइल भी छीना, लेकिन अतुल ने उन्हें बताया कि वह इससे पकड़े जा सकते हैं। इस पर उन्होंने मोबाइल कार में फेंक दिया। एक बदमाश ने उन्हें गोली मारने के लिए कहा तो अतुल ने अपने मासूम बेटे की दुहाई दी। बदमाश केवल नकदी लूटने के बाद धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।