नोएडा: ऑनलाइन कॉल गर्ल सप्लाई कर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पदार्फाश, दो आरोपी गिरफ्तार; वाट्सएप पर फोटो भेजकर तय होती थी कीमत

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने शनिवार को ऑनलाइन कॉल गर्ल सप्लाई कर के सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पदार्फाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पदार्फाश कर आरोपियों को थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के गेस्ट हाउस के सामने से गिरफ्तार किया गया है।

नोएडा

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल होने वाली एक कार, 3 मोबाइल फोन और 24,930 रुपये बरामद किए हैं। हालांकि, इस दौरान आरोपियों का एक साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने बताया है कि ये लोग वाट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों से बात करते थे और डील होने पर गाड़ी के माध्यम से लड़कियों को होटल, घर, मकान, कोठी आदि स्थलों पर पहुचाते थे, वहीं ग्राहकों से मोटी रकम नकद पैसा वसूलते थे। इसके अलावा दोनों आरोपी ग्राहकों के हिसाब से 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक वसूलते थे, जिसमें से लड़कियों को 1500 रुपये प्रति ग्राहक दिया जाता था।

इसी क्रम में शनिवार को एएचटीयू टीम ने एक नंबर पर सूचना प्राप्त करने के लिए ग्राहक बनकर गिरोह से बातचीत की, वहीं आज के लिए 2 लड़कियों की बुकिंग की और उन्हें एक गेस्ट हाउस के सामने बुलाया। उसी दौरान दोनो आरोपी अपनी गाड़ी में लड़कियों को छोड़ने के लिए आए थे। हालांकि, एएचटीयू ने पहले ही आरोपियों को दबोचने के लिए तैयारी कर रखी थी। तय प्लान के मुताबिक, दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया, हमें कुछ दिन पहले एक नंबर की जानकारी मिली, जिसके माध्यम से ऑनलाइन लड़कियां देह व्यापार के लिए सप्लाई की जाती थी, सूचना पर हमारी एएचटीयू ने एक जाल बिछाया और आरोपियों से बात कर उन्हें एक तय लोकेशन पर बुलाया, जहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, पुलिस ने दो लड़कियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें एक लड़की मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है, तो दूसरी कोलकाता निवासी है। इसके अलावा एक मुख्य आरोपी की तलाश भी की जा रही है।

Previous articleपश्चिम बंगाल: TMC के बाद BJP कम अंतर से हार वाली सीटों पर पुनर्गणना के लिए कर सकती है अदालत का रुख, दिलीप घोष बोले- ”हम इस मुद्दे पर अपने वकीलों से कर रहे हैं चर्चा”
Next article“मोदी सरकार ने ट्विटर बंद किया तो, जो जनता गुस्सा ट्विटर पर निकालती है वो सड़को पर उतरकर विरोध करेगी”: BJP पर निशाना साधते हुए न्यूज़ 24 के डिबेट शो में बोलीं अलका लांबा