अयोध्या में केंद्र सरकार द्वारा रामायण संग्रहालय बनाए जाने की घोषणा के बाद बीजेपी सांसद विनय कटियार ने तीखी नाराजगी जाहिर की है। रामायण संग्रहालय को लालीपॉप करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा बल्कि राम मंदिर बनाने का प्रयास तेज होना चाहिए।
कटियार ने कहा, ‘‘राम मंदिर बनाने का प्रयास होना चाहिए इस लालीपॉप से कुछ नहीं होगा मैं जब भी अयोध्या जाता हूं तो संत मुझसे पूछते हैं कि राम मंदिर कब बनेगा। अच्छा है कि आज मैं नहीं गया यूनियन मिनिस्टर महेश शर्मा के प्रोग्राम में’’
इस बीच कटियार के इस बयान पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, ‘‘मैं गांव और गरीबों की राजनीति करता हूं। इन विषयों पर मुझे कुछ नहीं कहना।’’
गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा आज रामायण म्यूजियम के प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण करने अयोध्या पहुंचे हैं। वे इस दौरान रामलला के दर्शन भी करेंगे और संतों से भी मुलाकात करेंगे।