बिहार चुनाव का तीसरा चरण दो दिन में होगा लेकिन दुसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई जारी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा एक वीडियो अपलोड हुआ है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री तांत्रिक के पास गए हुए हैं। यहीं नहीं गिरिराज ने कहा कि नितीश ने तांत्रिक से मुलाकात कर लालू मुर्दाबाद कराया है।
गिरिराज के अनुसार लालू का शैतान भगाने के लिए नितीश तांत्रिक के पास गए थे। ये वीडियो किस वक़्त का है इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस वीडियो के मुताबिक नितीश अपने साथ बैठे बाबा से मिलकर आशीर्वाद ले रहे हैं और फिर बाबा उनको गले लगा कर कह रहे हैं , नितीश जिंदाबाद, लालूमुर्दाबाद।
लालू यादव से जब इस मुद्दे पर सवाल किये गए तो उन्होंने कहा कि वो ही सबसे बड़े तांत्रिक हैं। दूसरी ओर बीजेपी नेता अनंत कुमार ने लालू के दिए गए ब्यान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लालू खुद को जो तांत्रिक बता रहे हैं वह बिलकुल सही है क्यूंकि तांत्रिक जंगल में रहते हैं और लालू ने बिहार को उसी तरह जंगलराज बना दिया है।