निर्भया गैंगरेप: दोषी विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल में की आत्महत्या की कोशिश,हालत गंभीर

0

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय शर्मा ने देर रात तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की ख़बर ये है कि उसने पहले कुछ दवाइयां खाईं और फिर गमछा गले में बांध कर फांसी लगाने की कोशिश की।

विनय शर्मा तिहाड़ के जेल नंबर-8 में बंद है. फिलहाल उसे दीन दयाल उपाध्‍याय अस्पताल के वार्ड नंबर-9 में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

16 दिसंबर की वो झकझोर करने वाली रात जिसमे 6  लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्‍कर्म किया कोर्ट ने छह लोगों को दोषी ठहराया था, जिसमें एक नाबालिग शामिल है।

पांच में एक नाबालिग दोषी को छोड़कर बाकी चार को सजा-ए-मौत का हुक्म दिया गया है। नाबालिग दोषी को मौजूदा कानून के तहत तीन साल के लिए बाल सुधार गृह भेजा गया था। उसे बीते साल दिसंबर में रिहा किया गया। और
इनमे से एक मुख्य आरोपी राम सिंह ने 2013 में  तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी।
उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल विनय ने जेल में अन्‍य कैदियों द्वारा पीटे जाने का आरोप लगाते हुए अधिक सुरक्षा की मांग की थी।

 

Previous articleAfter protest at Olympics, Ethiopian sprinter fails to return home
Next articleNirbhaya rapist Vinay Sharma attempts to commit suicide inside Tihar jail