निर्भया कांड के बाद भी नही बदले दिल्ली के हालात, सिर्फ जनवरी में ही दर्ज हुए दुष्‍कर्म के 140 मामले

0

देश की राजधानी दिल्ली अभी भी महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा आप इस ख़बर से सकते है। दिल्ली में लाख कोशिशों और वादों के बावजूद रेप और छेड़छाड़ के मामले कम होने के नाम ही नहीं ले रहे है। इससे जुड़े कुछ आंकड़े सामने आए हैं। सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में दुष्‍कर्म के 140 मामले दर्ज किए। इन मामलों में 43 अनसुलझे हैं। इसके अलावा छेड़छाड़ के 238 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 133 अनसुलझे हैं।

गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि वर्ष 2016 में दिल्ली में दुष्कर्म के 2,155 मामले दर्ज किए गए और इनमें से 291 अनसुलझे हैं। छेड़छाड़ के 4,165 मामले दर्ज किए गए। मंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में छींटाकशी के 918 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 339 अनसुलझे हैं। इस साल जनवरी में छींटाकशी के 51 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 25 अनसुलझे हैं। ख़बरो के अनुसार बता दें कि, गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने यह ब्योरा राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पेश किया।

Previous articleTrump agrees to honour ‘One China’ policy in call with Xi
Next articleWhy are fanatic Hindutva faces hiding behind the mask of Hinduism?