स्पा की नौकरी के लिए ‘युवा लड़कियों और हाउस वाइफ’ को लुभाने वाले विज्ञापन के लिए अखबार ग्रेटर कश्मीर ने मांगी माफी, यूजर्स की आलोचनाओं के बाद जारी किया बयान

0

दैनिक अखबार ‘ग्रेटर कश्मीर’ ने देश की राजधानी दिल्ली में एक स्पा की नौकरी के लिए ‘युवा लड़कियों, हाउस वाइफ और विधवाओं’ को लुभाने की मांग करने वाले विज्ञापन के लिए सार्वजनिक माफी मांगी हैं। गुस्साए कश्मीरियों ने घाटी की लड़कियों को नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने में कथित भूमिका के लिए अखबार का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। यूजर्स की कड़ी आलोचनाओं के बाद अख़बार ने सोमवार को एक बयान जारी किया।

ग्रेटर कश्मीर

अख़बार में प्रकाशित विवादास्पद विज्ञापन की सामग्री में लिखा है, “हायरिंग। दिल्ली में एक प्रमुख स्पा नौकरी के लिए युवा लड़कियों, गृहिणियों (हाउस वाइफ) और विधवाओं के लिए नौकरी है। यहां काम करने वाले लोगों को खाना और रहने के लिए घर भी दिया जाएँगा।”

अख़बार पर यह विज्ञापन देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए, जिसमें ज्यादातर कश्मीर के लोग शामिल है। गुस्साए कश्मीरियों ने घाटी की लड़कियों को नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने में कथित भूमिका के लिए अखबार का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। यूजर्स की कड़ी आलोचनाओं के बाद अख़बार ने सोमवार को एक बयान जारी किया।

 

बढ़ते आक्रोश का सामना करते हुए अखबार ने सार्वजनिक माफी जारी की। जिसमें उन्होंने कहा, “हमें ग्रेटर कश्मीर के रविवार संस्करण में पेज 4 पर ‘HIRING’ शीर्षक वाले एक वर्गीकृत विज्ञापन के अनजाने प्रकाशन के लिए खेद है। विज्ञापन एक विज्ञापन एजेंसी Walnut ads द्वारा रखा गया था।

ग्रेटर कश्मीर ने अपने बयान में कहा, “हमने सभी विज्ञापनों पर एक अस्वीकरण रखा है कि हमारा संगठन किसी भी विज्ञापन की सामग्री या दावों के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। फिर भी हमें इस वर्गीकृत विज्ञापन के अनजाने प्रकाशन पर खेद है। विज्ञापन से होने वाली किसी भी असुविधा के लिए हम अपने मूल्यवान पाठकों से क्षमा चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह के विज्ञापन हमारे अखबार में प्रकाशित न हों। इसके अलावा, हम विज्ञापन एजेंसी Walnut Ads के साथ विज्ञापन की सामग्री की और जांच कर रहे हैं। जीके विज्ञापन अनुभाग।”

बता दें कि, ग्रेटर कश्मीर एक अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र है जो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से मुद्रित और प्रकाशित होता है। अखबार ने शुरुआत में 1987 में एक साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में अपना संस्करण शुरू किया और बाद में 1989 में अपना पहला दैनिक प्रकाशन शुरू किया।

Previous article“इंस्टाग्राम पर परिवार है”: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बोल्ड तस्वीर पर परिणीति चोपड़ा ने किया कमेंट; यूजर्स ने तस्वीर को बताया अश्लील
Next articleउत्तर प्रदेश: मथुरा में ‘श्रीनाथ डोसा कॉर्नर’ नाम से स्टॉल लगाने वाले दो मुस्लिम भाइयों की रेहड़ी के साथ ‘हिंदुत्व’ समूहों ने की तोड़फोड़, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR; अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का एक सदस्य गिरफ्तार