“पूरा सत्य दिखाने और लिखने दोनों की हिम्मत रखिए”: अज़ान को लेकर ट्विटर पर भिड़े न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत; बीवी श्रीनिवास ने भी पत्रकार पर साधा निशाना

0

देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ के लिए काम करने वाले एंकर अमीश देवगन और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच ट्विटर पर तीखी बहस देखने को मिली। इन सबके बीच बीवी श्रीनिवास ने भी पत्रकार पर निशाना साधा।

अमीश देवगन

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। इस बीच, बीते रविवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान न्याय रैली का आयोजन किया था। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस रैली को संबोधित किया। संबोधन से पहले मंच से हर-हर महादेव का जाप, अजान और गुरबानी (सिख प्रार्थना) की गई।

इसी मुद्दे को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया पर एक डिबेट शो का आयोजन किया गया, जिसे एंकर अमीश देवगन होस्ट कर रहे है। इस डिबेट में भाजपा की तरफ से संबित्र पात्रा तो कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत शामिल हुई थी।

अमीश देवगन ने डिबेट का एक छोटा सा वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें एंकर सुप्रिया श्रीनेत से पूछते है- “क्या अज़ान वाला वीडियो झूठा है, वहां अज़ान नहीं हुई थी।” इसपर श्रीनेत जवाब देते हुए कहते है, “नहीं, बिल्कुल भी नहीं, बिल्कुल झूठा नहीं है। मैं वहीं कहती हूं, झूठ से ज्यादा खतरनाक क्या होता है अर्द्धसत्य। पूरा सच दिखाने की हिम्मत है 56 इंच की छाती में तो दिखाइएं पूरा सच।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमीश देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, “सवाल: क्या आज़ान हुई थी प्रियंका की रैली में? जवाब: हाँ आज़ान हुई थी रैली में।” देवगन के ट्वीट पर पलटवार करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “नहीं अमीश। पूरा जवाब लिखिए। हाँ अज़ान पढ़ी गयी, हाँ स्वस्तिवाचन मंत्र का उच्चारण हुआ, हाँ गुर्बानी पढ़ी गयी। पूरा सत्य दिखाने और लिखने दोनों की हिम्मत रखिए अमीश देवगन। जैसा मैंने कहा झूठ से ख़तरनाक अर्धसत्य होता है।”

श्रीनेत के ट्वीट का जवाब देते हुए देवगन ने लिखा, “सब चला अभी भी आपका जवाब पूरा ही है।” इसपर श्रीनेत ने पलटवार करते हुए लिखा, “आपके लिखित सवाल जवाब पर टिप्पणी है- लिख ही रहे हैं तो पूरा लिखिए।” श्रीनेत के ट्वीट का जवाब देते हुए देवगन ने लिखा, “सवाल अज़ान पे था।”

इस बीच, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी अमीश देवगन पर निशाना साधा। उन्होंने एंकर को ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “वही तो सवाल है, सिर्फ अजान पर ही क्यों था?”

Previous articleसिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास लटकी मिली युवक की लाश, एक हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटकाया
Next articleJEE Advanced Result 2021: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट jeeadv.ac.in पर जारी, मृदुल अग्रवाल ने टॉप कर रचा इतिहास